राजधानी में मंगलवार को सादे डीजल के दाम ने शतक लगा दी। पेट्रोल भी नेल्सन (111) को पार कर गया। डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 100.01 रु./ली. हो गए। पेट्रोल भी 26 पैसे/ली. की तेजी के साथ 111.10 रु./ली. बिका। क्रिकेट में 111 की संख्या नेल्सन कही जाती है।
कोरोना काल के बाद 31 मार्च-21 तक सरकार की कमाई 1200 करोड़ रुपए बढ़ी। बावजूद इसके कि एक साल में केवल 9 महीने ही बाजार खुले। नतीजतन पूरे साल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री 56 करोड़ लीटर घटी। जीएसटी और वैट विशेषज्ञ मुकुल शर्मा के अनुसार मप्र सरकार 30 सितंबर-21 तक 6249 करोड़ की कमाई कर चुकी है, यह पिछले साल 4495 करोड़ ही थी। यानी 1802 करोड़ रु. ज्यादा।
पिछले साल मप्र सरकार की 1 अक्टूबर-20 से 31 मार्च-21 तक की कुल कमाई 11,900 करोड़ रु. थी। इस तरह दूसरी छमाही में 62% ज्यादा कमाई हुई। इस साल यह कमाई 16,000 करोड़ रु. पहुंचने का अनुमान है। वजह है खपत में बढ़ोतरी और लगातार बढ़ रहे दाम। अगर आने वाले 6 महीने के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपए घटा भी दे तो उसकी कमाई 15,175 करोड़ रुपए तक पहुंच ही जाएगी। यानी पिछले साल से 3,275 करोड़ रुपए ज्यादा।
वर्तमान टैक्स दर से कमाई का अनुमान 16000 करोड़
2-2 रु. घटाने के बाद कमाई का अनुमान 15175 करोड़
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.