MP में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां और हटेंगी। सरकार एक-दो दिन में नाइट कर्फ्यू हटाने और शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर कोई फैसला कर सकती है। अभी रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है, जबकि शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 तय है। इधर, कारोबारी रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने की मांग कर रहे हैं। अभी रात 8 बजे तक बाजार खुल रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना काबू में आने के बाद सरकार 1 जून से धीरे-धीरे छूट बढ़ा रही है। नाइट कर्फ्यू की अवधि भी कम कर दी गई है तो बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। 2 जुलाई को सरकार ने गांवों में सारी पाबंदियां हटा दी थीं, जबकि शहरों में नाइट कर्फ्यू को एक घंटा कम करते हुए रात 11 से सुबह 6 बजे तक कर दिया था। नाइट कर्फ्यू 7 जुलाई तक लागू है, इसलिए 6 जुलाई को सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।
अभी जारी है ये पाबंदियां
सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल को लेकर संशय
पिछले साल 25 मार्च से 31 मई तक लॉकडाउन लागू था। जून-20 में धीरे-धीरे रियायतें दी गई थीं, लेकिन सिनेमा हॉल 16 अक्टूबर 20 और स्विमिंग पूल 15 मार्च 21 से खुले थे। स्विमिंग पूल सिर्फ 10 दिन ही खुले थे कि 25 मार्च को सरकार ने इन्हें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए थे। यानी पिछले लॉकडाउन के बाद सिनेमा हॉल साढ़े 4 माह एवं स्विमिंग पूल 9 महीने तक बंद रहे थे। ऐसे में इस बार इनके जल्दी खोलने पर संशय बना हुआ है। कोचिंग क्लासेस को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की मांग
नाइट कर्फ्यू की अवधि भले ही बढ़ गई हो, लेकिन बाजार रात 8 बजे तक ही खुले रखने की अनुमति है। इसलिए व्यापारी इस अवधि को 2 घंटा यानी रात 10 बजे तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। थोक किराना कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि 15 जुलाई तक शादियों का सीजन है। लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में आ रहे हैं, इसलिए बाजार खुले रहने की टाइमिंग बढ़ाई जानी चाहिए। रात 8 बजे तक बाजार बंद करवाने के लिए पुलिस शाम 7.30 बजे से ही अनाउंस शुरू कर देती है, इसलिए दुकानदारों को ग्राहकी छोड़ सामान समेटना पड़ता है।
मध्य प्रदेश में कब-कब मिली छूट
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.