मध्यप्रदेश में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शासन ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। इंदौर में कमिश्नर और भोपाल में कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी की। इंदौर में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए चालान काटा जाएगा। यहां कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 10% बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। भोपाल में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम में दोनों डोज लगवाने वालों को ही एंट्री मिलेगी। 18 साल से कम उम्र वालों को इसमें छूट दी गई है। उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में शनिवार से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है।
भोपाल में रात 11 के पहले शादी समारोह से मेहमानों को लौटना होगा
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार देर रात 12 बजे आदेश जारी कर दिए। इसके तहत जिम, स्वीमिंग पूल, जिम, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और कोचिंग क्लासेस में दोनों डोज लगवाने वालों को ही एंट्री मिलेगी। 18 साल से कम उम्र वालों को थोड़ी छूट मिलेगी। मार्केट और मॉल आने-जाने पर पाबंदी नहीं है। स्कूल और हॉस्टल खुले रहेंगे।
इन सवालों के जवाब से जानिए, पाबंदी कैसी होगी।
नाइट कर्फ्यू लग गया है, ऐसे में शादी समारोह का क्या होगा?
- समारोह रात 11 बजे के पहले खत्म करना होगा। बारात इससे पहले ही लगानी होगी। फेरे में परिवार के चुनिंदा लोग ही रुक सकेंगे।
नए साल में होटल में क्या नाइट पार्टी हो सकेंगी?
- रात 11 बजे के पहले सभी को घर पर लौटना होगा। 11 बजे के बाद कुछ नहीं किया जा सकेगा।
चर्च में क्रिसमस की प्रेयर कब तक होगी, कितने लोग जा सकेंगे?
- रात 11 बजे के पहले सभी कार्यक्रम पूर्ण करना होंगे।
जो लोग रात में शहर से बाहर आते-जाते हैं, उनका क्या?
- मेडिकल इमरजेंसी, पुलिस, डॉक्टर्स और नाइट वाले सरकारी कर्मचारियों को ही छूट मिलेगी। इसके लिए सभी को आईडी साथ रखना होगा।
सुबह पांच बजे के पहले पार्क में टहलने पर रोक रहेगी?
- सुबह 5 बजे के बाद ही पार्क जाना सही होगा।
शराब दुकानें क्या रात 11 बजे बंद होंगी?
- इस पर नाइट कर्फ्यू की शर्तें लागू रहेंगी।
सिनेमाघरों में रात 1 बजे शो खत्म होता है, क्या ये बंद होगा?
- हां, रात 11 बजे के बाद होने वाले शो कैंसिल रहेंगे।
सवाल : ऑटो-टैक्सी और बस से रात में आना-जाना कर सकेंगी? कितने लोग बैठ सकेंगे?
- रात में ऑटो-टैक्सी नहीं चलेगी। सिर्फ इंटर स्टेट बसें चलेंगी। स्टेशन और एयरपोर्ट जाने पर रोक नहीं।
बिना मास्क यदि कोई मिलता है तो क्या कार्रवाई होगी?
- नगर निगम कार्रवाई करेगा।
अपील... कलेक्टर ने अपील कि है कि जिन्होंने अभी भी टीका नहीं लगवाया, वे हर हाल में लगवाएं।
भोपाल में इसलिए गाइडलाइन में हुई देरी
इससे पहले कमिश्नर ने कह दिया कि कलेक्टर ही नई गाइडलाइन जारी करेंगे। भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के कारण गाइडलाइन का मामला उलझ गया था। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। गाइडलाइन कलेक्टर जारी करेंगे। गाइडलाइन के अनुसार पुलिस इसका पालन कराएगी।
इंदौर की पूरी गाइडलाइन एक नजर में
इंदौर में 10% प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व
कलेक्टर मनीष सिंह ने गुरुवार को इंदौर जिले के 46 हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता की समीक्षा की। प्रीतमलाल दुआ सभागृह में सभी हॉस्पिटल के संचालकों और प्रशासनिक अधिकारियों, एसडीएम, सीएमएचओ, बीएमओ और जेडएमओ को बुलाया गया था। कलेक्टर सिंह ने बताया कि 95% हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। सिर्फ 5 प्रतिशत हॉस्पिटलों में ही समस्या आ रही है। जिले के सिर्फ दो हॉस्पिटल एप्पल और एक अन्य में अभी ऑक्सीजन संयंत्र के ऑर्डर की पुष्टि बाकी है। सभी हॉस्पिटलों को कोरोना पेशेंट के लिए 10% बेड रिजर्व रखने के लिए कहा गया है।
2500 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर बनेंगे
500 बेड इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में 700 रुपए रोजाना के चार्ज पर और सेवा कुंज में 300 बेड 700 रुपए प्रतिदिन के चार्ज पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि राधास्वामी में 1200 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें 600 बेड की व्यवस्था आईडीए की ओर से की जाएगी। बाकी 600 बेड का विस्तार अन्य संस्थाओं की मदद से किया जाएगा। सांवेर, देपालपुर, महू, मांगलिया में 100-100 बेड और गौतमपुरा, बेटमा में 50 -50 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। जिले में 2500 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे।
इंदौर की गाइडलाइन
शनिवार से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेश
महाकालेश्वर की भस्म आरती में शनिवार से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद हो जाएगा। शुक्रवार तड़के होने वाली भस्म आरती के लिए आए श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिला। इसी तरह रात को शयन आरती के पहले तक ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसका समय शुक्रवार को तय होगा। मंदिर प्रबंध समिति ने नाइट कर्फ्यू के चलते यह फैसला लिया। मंदिर में रात 10:30 बजे से होने वाली शयन आरती में भी प्रवेश का समय बदलेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.