कोतवाली क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी:पत्नी साथ में नहीं आई तो उसी के घर में खा लिया जहर, मौत

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मांगने के बाद भी नाराज पत्नी ने पीने के लिए पानी तक नहीं दिया था

चार साल से अलग रह रही पत्नी के घर पहुंचकर एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। वह पत्नी को यहां मनाने आया था, लेकिन उसने साथ जाने से इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मूलत: शुजालपुर निवासी 25 वर्षीय दिनेश जाटव पहले भोपाल में ही रहकर पैथोलॉजी में काम करते थे। टीआई अजय मिश्रा ने बताया कि इस दौरान दिनेश की पहचान साथ काम करने वाली युवती से हुई। वर्ष 2015 में दोनों ने शादी कर ली। बेटी के जन्म के कुछ महीने बाद दोनों में पारिवारिक बातों को लेकर बहस होने लगी।

बात इतनी बढ़ गई कि युवती वापस भोपाल आ गई और अपनी बहन के साथ पीरगेट के पास रहने लगी। मंगलवार दोपहर दिनेश अपनी पत्नी के घर पहुंचे साथ चलने के लिए कहा। पत्नी ने इनकार किया तो दिनेश ने उससे पानी मांगा। इसके लिए भी इनकार मिलने पर उसने जहर खाकर एक नल से पानी पी लिया। इसका पता चलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर बाद ही दिनेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पत्नी और परिजनों के बयान के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।