न डायवर्सन कराया और न ही टीएंडसीपी से अनुमति ली और सीधे खेती की जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी 16 करोड़ की जमीन पर काटे जा रहे थे प्लाॅट। ये हकीकत बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में सामने आई है। हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव और तहसीलदार चंद्र शेखर श्रीवास्तव की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। ये कार्रवाई नीलबड़, बेरखेड़ी बाजयाफ्ता में की गई। इस दौरान 16 करोड़ कीमत की कृषि भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले नीलबड़ मुख्य मार्ग में करीब 0.998 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए है। उस पर भूमि स्वामी माया दासवानी द्वारा व्यवसायिक प्लॉट विक्रय के लिए बिना अनुमति के प्लॉटिंग की गई थी। नीलबड़ में ही करीब 0.320 हेक्टेयर जमीन, जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपए है। यहां पर सुनील, अनिल, शिवराज पुत्र अनूप सिंह द्वारा बिना अनुमति के प्लॉटिंग की गई थी। बेरखेड़ी में सवा छह करोड़ कीमत की 0.820 हेक्टेयर जमीन पर श्री गणेश बिल्डर एंड डेवलपर्स द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.