कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से काफी तेज है, लेकिन कोविड वार्ड में अलग ही माहौल है। पहले जैसी अफरा-तफरी नहीं है। रोने-बिलखने की आवाजें नहीं हैं। भर्ती होने के लिए वेटिंग भी नहीं है। पराया कोई नहीं, सभी अपने हैं। बेफ्रिक हैं। अधिकतर मरीज 3 दिन में ठीक हो रहे हैं। क्वारेंटाइन पीरियड 7 दिन का है।
करीब दो साल के कोरोना काल में यह पहला मौका है, जब कोविड वार्ड में भर्ती मरीज एक-दूसरे से बचने के बजाय बेझिझक मिल रहे हैं। बातें शेयर कर रहे हैं। अगर घर से कोई खाने-पीने का सामान मंगा रहा है तो दूसरे से भी पूछ लेते हैं कि आपको दूध चाहिए था। घबराइए नहीं, घर से आ रहा है, मैंने मंगवा लिया है। किसी को परेशान मत करिए। तीसरी लहर में पहली बार पढ़िए भोपाल के कोविड वार्ड से दैनिक भास्कर की स्पेशल रिपोर्ट-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.