यदि आप किसी मल्टी में रहते हैं और घर में आने-जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लिफ्ट को लेकर एडवायजरी जारी की है। जिसमें लिफ्ट के उपयोग और उसे लेकर बरती जाने वाली सावधानियां शामिल हैं।
भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी में ही ढाई हजार पॉजिटिव मिल चुके हैं। 24 घंटे के भीतर आंकड़ा 562 तक पहुंच गया है। हर इलाके में एक्टिव केस है। इनमें चार इमली, श्यामला हिल्स, अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं। वहीं, कोलार, गोविंदपुरा, बैरागढ़ जैसे इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं। इन इलाकों में बड़ी-बड़ी मल्टियां हैं। जहां लाखों लोग रहते हैं। अधिकांश सीढ़ियों की बजाय लोग लिफ्ट के जरिए ही घर में आना-जाना करते हैं।
भोपाल में 3 हजार से ज्यादा मल्टी
भोपाल में 3 हजार से अधिक बड़ी मल्टी है। इनमें से लगभग 90% मल्टियों में लिफ्ट लगी हुई है। 4 से 10 मंजिला तक इन बिल्डिंगों में आने-जाने के लिए लोग लिफ्ट का ही उपयोग करते हैं। हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, होटल, सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, बैंक समेत अन्य कॉमर्शियल बिल्डिंगों में भी लिफ्ट लगी है।
संक्रमित कर सकती है लिफ्ट
लिफ्ट संक्रमित भी कर सकती है, क्योंकि अधिकांश लिफ्ट को नियमित रूप से सैनिटाइज नहीं किया जाता है। इस कारण लोगों को ही लिफ्ट का उपयोग सावधानी से करना होगा।
ये ध्यान रखें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.