भोपाल जिला पंचायत की मीटिंग 29 नवंबर को होगी। इसमें गांव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पंचायत चुनाव के बाद यह दूसरी मीटिंग है। जिसमें पानी, बिजली जैसे कई मुद्दे भी उठेंगे। कांग्रेसी सदस्य भी कई मुद्दों पर जिम्मेदारों को घेर सकते हैं।
मीटिंग में स्वास्थ्य, बिजली, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा होगी। वहीं, 8 अगस्त को हुई पिछली मीटिंग में उठाए गए मुद्दों पर हुई कार्रवाई के बारे में भी अफसर बताएंगे।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक भी होगी
जिपं साधारण सभा की मीटिंग से पहले सामान्य प्रशासन समिति की बैठक भी होगी। सभी योजनाओं में प्राप्त एवं जमा राशि, जिपं में संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में हुआ था उलटफेर
बता दें कि 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ था। इस दौरान नाटकीय घटनाक्रम भी देखने को मिला था। जिला पंचायत में बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित को अध्यक्ष बनवा दिया था। बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग कराकर बाजी पलट दी थी। ऐनवक्त पर कांग्रेस नेता रहे नवरंग गुर्जर की पत्नी रामकुंवर गुर्जर, बिजिया राजौरिया और चंद्रेश राजपूत ने पाला बदल लिया था। व
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.