पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज देश भर में चक्काजाम करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, लेकिन राजधानी भोपाल में पुलिस की दबाव बनाने की रणनीति कामयाब होती दिख रही है, क्योंकि अब तक यहां पर कोई भी संगठन खुलकर चक्का जाम करने की बात लेकर सामने नहीं आया है।
किसान नेताओं का भी कहना है कि सभी प्रमुख और बड़े किसान नेता शहर से बाहर हैं। वे खातेगांव में महापंचायत कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी में प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए कोई बड़ा नेता नहीं है। इसलिए यहां पर चक्का जाम या बड़ा प्रदर्शन किए जाने की संभावना काफी कम है। हालांकि कुछ लोग चक्का जाम किए जाने के पक्ष में है और वह इसको लेकर रणनीति भी बना रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय बड़े नेताओं के संदेश आने के बाद लिए जाने की बात सामने आई है।
अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा मध्य प्रदेश के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल भोपाल में चक्काजाम किए जाने की संभावना कम है। हम ऊपर से मैसेज आने का इंतजार रहे हैं। हालांकि ग्वालियर, इंदौर, दतिया, डबरा, सागर, रीवा और होशंगाबाद समेत कई शहरों में चक्काजाम किया जाएगा।
खातेगांव में इसके लिए महापंचायत भी रखी गई है, जिसमें सभी बड़े नेता और खासकर मेधा पाटकर भी शामिल हो रही हैं। जहां तक भोपाल की बात है तो पिछले 3 प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक आंदोलन को खत्म किया। मंडी में जब अंतिम बार प्रदर्शन के लिए बैठे थे तो पुलिस ने रात को जबरन उठा दिया था।
इसके बाद टैक्टर रैली भी सांकेतिक हो पाई थी। पुलिस और प्रशासन काफी दबाव बना रही है हमारे आंदोलन को खत्म करने के लिए। हालांकि बड़े नेताओं के खातेगांव में होने के कारण यहां अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया।
पहले यह थी रणनीति
शहर की सीमाओं में खजूरी सड़क, बैरसिया थाना, सुखी सेवनिया और मिसरोद थाना क्षेत्र आते हैं। पुलिस इन चारों थाना क्षेत्रों पर खास तौर से नजर रख रही है। कुछ नेताओं ने शनिवार को चक्काजाम को देखते हुए बैरसिया के लामा खेड़ा से इसकी शुरुआत करने की योजना बनाई थी। जिसमें चक्का जाम का प्लान था। हालांकि योजना यह भी थी कि अगर पुलिस उन्हें जबरन हटाती है, तो फिर धरना भी दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल राजधानी में इस तरह की कोई स्थिति बनती नजर नहीं आ रही है।
पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी
एएसपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने बताया कि अब तक चक्काजाम किए जाने की किसी तरह की कोई सूचना नहीं है। भोपाल में आम दिनों की तरह ट्रैफिक के सामान्य पॉइंट लगाए गए हैं। अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या आती है, तो डीआईजी के निर्देश के अनुसार ही ट्रैफिक के पॉइंट बदले जाएंगे। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक किसी भी किसान नेता या संगठन ने चक्काजाम किए जाने या करने की कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी है और ना ही अनुमति ली है।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.