• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kohefiza, Rama Colony, Behind Lalghati Sub Center, There Will Be Electricity From 9 Am To 3 Pm

भोपाल में 6 जुलाई को इन इलाकों में कटौती:कोहेफिजा, रमा कॉलोनी, लालघाटी उप केंद्र के पीछे सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिजली कंपनी मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में मेनटेनेंस करेगी। इसके चलते बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार लालघाटी चौराहा, गुफा मंदिर रोड व आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, कोहेफिजा, रमा कॉलोनी, लालघाटी उप केंद्र के पीछे के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कटौती होगी। इसी प्रकार शास्त्री नगर, सरस्वती नगर में सुबह 9 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जबकि कॉम्फोर्ट हाइट कॉलोनी में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक एवं शक्तिनगर, सांची दूध डेयरी, रेल्वे कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक कटौती होगी।

खबरें और भी हैं...