नए कनेक्शन लेने में आसानी:कोलार और मिसरोद भी बिजली के सिटी सर्कल में होंगे शामिल; सीमित समय के लिए होगी कटौती

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के ग्रामीण इलाकों से सटे कोलार, मिसरोद, रातीबड़ और लांबाखेड़ा इलाके जल्द ही बिजली कंपनी के सिटी सर्कल का हिस्सा हो जाएंगे। ऐसा होते ही भोपाल शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की तादाद बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो जाएगी। बिजली कंपनी में उच्च स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।

शहर से सटे ये इलाके अभी तक बिजली कंपनी के ओएंडएम सर्कल का हिस्सा हैं। सिटी सर्कल दायरे में अभी 4 संभाग उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम आते हैं। इनकी जद में नया शहर, पुराना शहर, भेल टाउनशिप, बैरागढ़ सहित अन्य इलाके शामिल हैं। इन चारों संभागों में अभी उपभोक्ताओं की तादाद 4.50 लाख से ज्यादा है।

इससे बिजली उपभोक्ताओं को होगा यह फायदा भी

  • शहरी क्षेत्र को मिलने वाली स्काडा तकनीक संबंधी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी।
  • इलाकों के फीडर की बिजली कटौती ग्रामीण के बजाय शहरी क्षेत्र के फीडर के हिसाब से की जाएगी। बिजली कटौती की अवधि सीमित समय के लिए रहेगी।
  • शहरी क्षेत्र के लिए लागू सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा।
  • जोन दफ्तरों में उपलब्ध स्टाफ ज्यादा रहेगा तो शिकायतों का निपटारा भी जल्द होगा।
  • नया कनेक्शन लेने सहित बिजली अन्य सुविधाएं नगर निगम शहरी क्षेत्र के हिसाब से दी जाएंगी।