मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे है। 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, सागर में 2-2 संक्रमित मिले है। इसके अलावा अलीराजपुर में एक पॉजिटिव आया है। भोपाल में पिछले 4 दिनों में 15 नए संक्रमित मिल चुके है। शनिवार को 11 मरीज ठीक हुए है। अभी प्रदेश में 103 एक्टिव केस है।
भोपाल में पिछले चार दिनों में 15 नए संक्रमित मिल चुके है। अभी यहां पर 41 एक्टिव केस है। संक्रमितों के नए केस में अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आ रही है। यहीं कारण है कि छोटे जिले भी संक्रमण की जद में आ रहे है। प्रदेश में अधिकतर संक्रमितों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री मिल रही है। इस वजह से छोटे जिलों में भी संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में पिछले 11 दिनों में 11 जिलों में 102 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 43 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 26, खंडवा में 6, जबलपुर में 7, पन्ना, सागर और शिवपुरी में 4-4 और बालाघाट में 3 केस आए है। अलीराजपुर, रतलाम, शहडोल, राजगढ़, छतरपुर में 1-1 संक्रमित मिला है।
अब तक प्रदेश में मिले केस
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 हजार 523 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 103 एक्टिव केस है। वहीं, रिकवरी रेट 98.65% के ऊपर है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.