- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Mahatma Gandhi Chauraha To Avadhpuri From 8 Am To 6 Pm, Traffic Will Remain Closed Around BJP Office From 2 Pm
भोपाल में शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्ट:गृहमंत्री अमित शाह दौरे के कारण सुबह 8 से 6 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित, पढ़िए, किन रास्तों पर जाने से बचें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल में रहेंगे। जंबूरी मैदान और भाजपा कार्यालय में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक भी प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। शुक्रवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक महात्मा गांधी चौराहा से लेकर अवधपुरी (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक आम ट्रैफिक बंद रहेगा। साथ ही, दोपहर 2 बजे के बाद भाजपा कार्यालय के आसपास ट्रैफिक बंद रहेगा।
ट्रैफिक का रूट डायवर्ट
- अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एनक्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका या वीर सावरकर पुल से 10 नंबर मार्केट की ओर आ सकेंगे।
- अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एनक्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, प्रगति नगर कॉलोनी, ओम ऑटो होंडा गली के सामने साकेत नगर एम्स होकर ट्रैफिक चलाया जाएगा।
- पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान यह व्यवस्था रहेगी
- वीवीआईपी के आने के समय मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा की ओर दोपहर करीब 2 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक बंद रहेगा। सात नंबर चौराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढ़े 6 नंबर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर व 7 नंबर चौराहा से ओल्ड कैंपियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से जाया जा सकेगा।
- मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड नंबर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड नबंर-1, की ओर जा सकेंगे।
- मानसरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा चूना भट्टी कोलार रोड की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नंबर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर से साढ़े दस नंबर चौराहा होकर ट्रैफिक चलाया जाएगा।
यात्री बसें इस तरह चलेंगी
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी तक ही आ सकेंगी। ये बसें नादरा बस स्टैंड नहीं जाएंगी।
- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, चौपड़ा कला, भानपुर चौराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइसज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड तक या इंदौर की ओर जा सकेंगी।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक आ सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर नहीं जा सकेंगी।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर जा सकेंगी। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर नहीं जा सकेंगी।
कार्यक्रम स्थल तक इस तरह पहुंच सकेंगे
- कार्यक्रम में इंदौर तरफ से आने वाली बसें खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट से बसें पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।
- राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रकार की बस मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क करेंगे।
- सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे। जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे।
- होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बाईं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बाईं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे।
परेशानी होने पर यहां संपर्क करें : ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर काॅल कर सकते हैं।