भोपाल में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत मास्क को लेकर और भी सख्ती बरती जाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैठक कर शुक्रवार रात गाइडलाइन जारी की। नई गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में 250 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, स्टेडियम में 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे। रैली, जूलूस प्रतिबंधित रहेंगे।
भोपाल में 24 घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1008 तक पहुंच चुका है। जनवरी में ही 6 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। मंत्री, विधायक, IAS, डॉक्टरों के साथ ही नवोदय स्कूल के बच्चे भी संक्रमित हो चुके हैं। बावजूद बाजारों में लापरवाही कम नहीं हुई है।
भोपाल में भी प्राइवेट लैब पर जांच कराते हैं लोग
माना जा रहा था कि भोपाल में भी इंदौर की तरह प्राइवेट लैब पर शिकंजा कसा जा सकता है। यहां भी कई लोग प्राइवेट लैब में जांच करवाते हैं। इंदौर की तरह यहां भी प्राइवेट लैब कोरोना जांच कराने वाले का नंबर व एड्रेस वेरिफाई करना जरूर किया जाएगा। यदि नंबर-एड्रेस गलत निकला तो FIR दर्ज होगी।
भोपाल में ये रहेगी सख्ती
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.