भोपाल के जंबूरी मैदान में 15 नवंबर को जनजातीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें PM नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। वह मंच पर 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे। वहीं, प्रदेशभर से करीब 2 लाख आदिवासी भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राजधानी में पिछले डेढ़ साल में यह पहला मेगा इवेंट है, इसलिए तैयारियां भी मेगा तरीके से हो रही हैं। 5 डोम बनाए जा रहे हैं। आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं। इनमें परदे लगाए जा रहे हैं। करीब 300 मजदूर इस काम में लगे हैं।
मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात के मजदूरों पर डोम-पंडाल बनाने का जिम्मा है। एक सप्ताह पहले से जंबूरी मैदान में काम शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा, PM नरेंद्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान के कटआउट भी बनाए जा रहे हैं, जो पूरे पंडाल में लगेंगे।
बड़ी LED स्क्रीन लगेगी, ताकि पीछे तक नजर आ सके
मुख्य मंच पर PM मोदी के अलावा CM शिवराज व चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे। PM के भाषण को अंतिम छोर में बैठे लोग भी सुन और देख सकें, इसके लिए बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक स्क्रीन लगाई जाएंगी।
2 दिन पहले तैयारी पूरी करने का टारगेट
डोम और पंडाल 2 दिन पहले यानी 13 नवंबर तक बनाने का टारगेट रखा गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तैयारियों को जल्दी पूरा करने को कहा है। CM शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
कोरोना के बाद पहला बड़ा इवेंट
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले डेढ़ साल में यह पहला इवेंट है, जिसमें PM मोदी शामिल हो रहे हैं। इसके चलते सरकार और भाजपा के लाेग तैयारी में जुटे हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सम्मेलन स्थल की अभी से कड़ी सुरक्षा की जा रही है। मुख्य डोम के पास पुलिसकर्मी तैनात है। बेवजह लोगों को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।
13 करोड़ रुपए में होगा कार्यक्रम
आयोजन को लेकर कुल 16 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इनमें से 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे। इसके अलावा, बड़वानी को 77 लाख, खरगोन को 72 लाख, सीहोर के 71 लाख, धार को 62 लाख और होशंगाबाद को 61 लाख रुपए दिए गए हैं। यह रुपए इन जिलों से आदिवासियों को लाने ले जाने और ठहरने में खर्च किए जाएंगे। भोपाल जिले को सबसे ज्यादा 1 करोड़ 16 लाख रुपए दिए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.