• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Mercury Below 10 Degrees In 12 Cities, Pachmarhi The Coldest; Chances Of Rain In 11 Districts Including Gwalior Shivpuri Today

MP में ओले की बारिश:12 शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे, पचमढ़ी सबसे ठंडा; राजगढ़ में आंधी-पानी के साथ ओले गिरे

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदल गया है। मंगलवार रात 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे चला गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां 6.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को राजगढ़ के ग्रामीण इलाकों ने चने से बड़े आकार के आंधी पानी के साथ ओले गिरे।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पाकिस्तान से आ रही नमी भरी हवाएं काफी नीचे होने से एक ट्रफ लाइन के रूप में हैं। 5 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवात बनने जा रहा है। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ेगा। तेज हवाएं 6 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी भारत को काफी प्रभावित करेंगी। इसके प्रभाव 7 जनवरी से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में जोर पकड़ेगा। इनके प्रभाव के कारण ही प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में 5 से लेकर 10 जनवरी तक बारिश और ओले गिर सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 6 और 7 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा।

राजगढ़ में बुधवार रात ओले गिरे।
राजगढ़ में बुधवार रात ओले गिरे।

5 जनवरी को यहां बारिश

नीचम, मंदसौर, आगर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना और शिवपुरी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

6 जनवरी को यहां बारिश के साथ ओले भी

उज्जैन, आगर, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, दतिया, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ओला, बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं।

7 जनवरी को यहां पर बारिश

भिंड, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

8 जनवरी को इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश

खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

9 और 10 जनवरी को यहां संभावना

बैतूल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह जिले और रीवा-शहडोल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

खबरें और भी हैं...