भारत सरकार के तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 31 जनवरी 2023 से 11 फ़रवरी 2023 तक मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भोपाल, इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर , उज्जैन ,बालाघाट, मंडला और खरगौन में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन में उच्च शिक्षा विभाग भी खेल विभाग को सहयोग प्रदान कर रहा है । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कुल 27 खेल शामिल किए गए हैं।
इनमें से भोपाल के लिए 11 खेलों को चिन्हित किया गया है । इनमें फुटबाल , एथलेटिक्स, कुश्ती , बॉक्सिंग, टेबल टेनिस , शूटिंग, स्वीमिंग, वॉलीवाल, जूडो, क्याकिंग-कैनोइंग एवं रोइंग शामिल हैं । इंदौर के लिए चार खेल , बॉस्केट बॉल , वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस एवं कबड्डी चुने गए हैं। ग्वालियर के लिए तीन बेडमिंटन, हॉकी एवं जिमनास्टिक का चयन हुआ है ।
उज्जैन के लिए दो खेल योगआसन तथा मलखम्ब जबकि जबलपुर में पांच खेलों , आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साइकिलिंग रोड एवं कलारी पट्टू का चयन किया गया है । इसी प्रकार बालाघाट में बालिका वर्ग में फुटबाल , मंडला जिले के लिए दो खेल थांग –ता, गटका एवं खरगौन के लिए एक स्लॉलाम खेल का चयन किया गया है ।
एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की अहम भूमिका
"इस आयोजन में शासकीय महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी स्वयंसेवक की भूमिका निभाएंगे । इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी भी स्वयंसेवक हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं जो इस तरह के खेलों से जुड़े रहे हों । इन स्वयंसेवकों के चयन हेतु हिन्दी , अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी एवं बांग्ला भाषा जानने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
आयोजन के लिए 22 से 30 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन किए जाएंगे । इसके बाद 1 से 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकृत विद्यार्थियों के सत्यापन एवं चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । इसके पश्चात 15 दिसम्बर से इन चयनित स्वयंसेवकों को विशेषज्ञों द्वारा 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । यह स्वयंसेवक खेल आयोजन के दौरान जिलों में निर्धारित स्थान पर पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक उपस्थित रहेंगे।"
-प्रो उमेश कुमार सिंह
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.