• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Meritorious Students Of 11 Districts Will Play The Role Of Volunteers; Different Language speaking Students Of Colleges Will Get The Opportunity To Host

खेलो इंडिया यूथ गेम्स:11 जिलों के मेधावी विद्यार्थी निभाएंगे स्वयंसेवक की भूमिका; महाविद्यालयों के विभिन्न भाषा-भाषी विद्यार्थियों को मिलेगा मेजबानी का अवसर

भोपाल6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भारत सरकार के तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar
भारत सरकार के तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

भारत सरकार के तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 31 जनवरी 2023 से 11 फ़रवरी 2023 तक मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भोपाल, इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर , उज्जैन ,बालाघाट, मंडला और खरगौन में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन में उच्च शिक्षा विभाग भी खेल विभाग को सहयोग प्रदान कर रहा है । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कुल 27 खेल शामिल किए गए हैं।

इनमें से भोपाल के लिए 11 खेलों को चिन्हित किया गया है । इनमें फुटबाल , एथलेटिक्स, कुश्ती , बॉक्सिंग, टेबल टेनिस , शूटिंग, स्वीमिंग, वॉलीवाल, जूडो, क्याकिंग-कैनोइंग एवं रोइंग शामिल हैं । इंदौर के लिए चार खेल , बॉस्केट बॉल , वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस एवं कबड्डी चुने गए हैं। ग्वालियर के लिए तीन बेडमिंटन, हॉकी एवं जिमनास्टिक का चयन हुआ है ।

उज्जैन के लिए दो खेल योगआसन तथा मलखम्ब जबकि जबलपुर में पांच खेलों , आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साइकिलिंग रोड एवं कलारी पट्टू का चयन किया गया है । इसी प्रकार बालाघाट में बालिका वर्ग में फुटबाल , मंडला जिले के लिए दो खेल थांग –ता, गटका एवं खरगौन के लिए एक स्लॉलाम खेल का चयन किया गया है ।

एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की अहम भूमिका

"इस आयोजन में शासकीय महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी स्वयंसेवक की भूमिका निभाएंगे । इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी भी स्वयंसेवक हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं जो इस तरह के खेलों से जुड़े रहे हों । इन स्वयंसेवकों के चयन हेतु हिन्दी , अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी एवं बांग्ला भाषा जानने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

आयोजन के लिए 22 से 30 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन किए जाएंगे । इसके बाद 1 से 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकृत विद्यार्थियों के सत्यापन एवं चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । इसके पश्चात 15 दिसम्बर से इन चयनित स्वयंसेवकों को विशेषज्ञों द्वारा 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । यह स्वयंसेवक खेल आयोजन के दौरान जिलों में निर्धारित स्थान पर पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक उपस्थित रहेंगे।"

-प्रो उमेश कुमार सिंह