• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Mobile Started Running As Soon As She Came From School, Mother Interrupted And Gave Her Life By Consuming Poison

7वीं की छात्रा ने की खुदकुशी:स्कूल से आते ही चलाने लगी मोबाइल, मां ने टोका तो जहर खा लिया

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रातीबड़ इलाके में 7वीं की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की असल वजह का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा को उसकी मां ने मोबाइल चलाने से मना किया था। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

रातीबड़ पुलिस के अनुसार गांव रातीबड़ की रहने वाली अंजली मारण पुत्री सुरेश मारण (13) निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता किसान हैं। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अंजली हर रोज की तरह स्कूल से घर पहुंची। इसके बाद खाना खाकर मोबाइल चलाने लगी। दोपहर करीब चार बजे मां ने उसे मोबाइल चलाते हुए देख लिया। मां ने कहा कि स्कूल से आने के बाद मोबाइल चलाती रहती है, खाना नहीं बना सकती। मां की यह बात अंजली को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गेहूं में डालने के लिए रखी जहर की गोली चुपके से खा ली। थोड़ी देर बाद उसे उल्टी होने लगी।

पूछने पर मां को बताया कि उसने जहर खा लिया है। मां तुरंत ही उसे पड़ोसियों की मदद से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया गया कि घटना के समय घर में मां-बेटी ही थीं। पिता और घर के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने शहर आए हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...