PM नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था में लगे SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने शनिवार को मॉकड्रिल की। जंबूरी मैदान से हेलीपेड के बीच हुई मॉकड्रिल के काफिले में 27 फोर व्हीलर शामिल थे। इनमें एक एंबुलेंस भी शामिल रही। वहीं, BU (बरकलउल्ला यूनिवर्सिटी) से हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बीच भी मॉकड्रिल की जा रही है।
मॉकड्रिल की तैयारियां सुबह से चल रही थी। दोपहर 12 बजे तक गाड़ियां हेलीपेड पर कतार में लग गई थीं। ठीक 2 बजे मॉकड्रिल शुरू की गई। एक के बाद एक 27 गाड़ियों का काफिला गुजरा। BU कैम्पस से रेलवे स्टेशन के बीच भी रिहर्सल की जा रही है। SPG जंबूरी सम्मेलन स्थल को रविवार को कब्जे में ले लेगा। इसके बाद उनकी इजाजत बगैर परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।
ये रहे काफिले में
सबसे पहले पायलेट वाहन था। इसके बाद गाड़ियों का काफिला। एक के बाद एक गाड़ियां गुजरती गईं। आखिरी में एंबुलेंस थी। काफिले में SPG, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
एक किमी का ट्रैफिक डायवर्ट, किसी को गुजरने नहीं दिया
मॉकड्रिल के चलते महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौराहे तक करीब एक किमी का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे, जो चारों ओर निगाह रखे हुए थे।
ऐसा रहेगा PM का दौरा
PM मोदी का विशेष विमान राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से मोदी स्टेट हैंगर पर जाएंगे और हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के पास बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इस हेलीपेड से करीब 200 मीटर की दूरी जनजातीय सम्मेलन होगा।
PM फोर व्हीलर में बैठकर सम्मेलन स्थल तक जाएंगे। करीब सवा घंटा रुकने के बाद PM वापस फोर व्हीलर से वापस हेलीपेड जाएंगे और वहां से हेलीकाप्टर से BU कैम्पस में बने हेलीपेड पर उतरेंगे।
यहां से वे फोर व्हीलर में बैठकर हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां आधा घंटा रुकने के बाद वे फोर व्हीलर से ही BU कैम्पस जाएंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से स्टेट हैंगर और फिर राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.