• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Monsoon Arrived 10 Days Earlier Than Last Year, The System Also Became More... Still 4.8 Inches Less Rain

मौसम की बेरुखी:पिछले साल के मुकाबले 10 दिन पहले पहुंचा मानसून, सिस्टम भी ज्यादा बने... फिर भी 4.8 इंच कम बारिश

भोपाल2 वर्ष पहलेलेखक: विवेक राजपूत
  • कॉपी लिंक
जुलाई करीब-करीब आधा बीत चुका है, लेकिन राजधानी जोरदार बारिश के लिए तरस रही है। - Dainik Bhaskar
जुलाई करीब-करीब आधा बीत चुका है, लेकिन राजधानी जोरदार बारिश के लिए तरस रही है।
  • बड़ी वजह- इस बार गुजरात की ओर से गुजरा तूफान, पश्चिमी विक्षोभ ने बेअसर किए सिस्टम

जुलाई करीब-करीब आधा बीत चुका है, लेकिन राजधानी जोरदार बारिश के लिए तरस रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि फिलहाल अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार कम ही हैं। ये हाल तब है, जबकि पिछले साल के मुकाबले मानसून की आमद 10 दिन पहले हो गई थी।

पिछले साल के मुकाबले सिस्टम भी ज्यादा बने। बावजूद इसके इस साल अब तक 4.8 इंच बारिश कम हुई है। 14 जुलाई 2020 को शहर में 17.66 इंच बारिश हो चुकी थी, जबकि इस साल अब तक 12.87 इंच ही बारिश हुई है।

बड़े तालाब का लेवल पिछले साल से 2.7 फीट कम... अभी जलस्तर 1660.05 पर, एफटीएल से 6.75 फीट नीचे

बारिश कम होने का असर शहर की लाइफ लाइन बड़े तालाब पर भी नजर आने लगा है। आलम यह है कि पिछले साल के मुकाबले अभी बड़े तालाब का जल स्तर 2.7 फीट कम है। पिछले साल इस वक्त तक बड़े तालाब का जलस्तर 1662.75 फीट पर पहुंच गया था। लेकिन, अभी यह 1660.05 फीट पर है जो कि बड़े तालाब के फुल टैंक लेबल 1666.80 से 6.75 फीट कम है।

कारण... पिछली बार जो तूफान था उसके ट्रैक में था मध्यप्रदेश

मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला कहते हैं- 2020 और 2021 में मानसून की आमद तूफान के साथ हुई। पिछले साल तूफान महाराष्ट्र में हिट किया, फिर इसका ट्रैक मप्र से था। इससे ज्यादा बारिश हुई थी। जबकि, 2021 में तूफान गुजरात की ओर से गुजर गया। साथ ही 2020 में 14 जुलाई तक मुख्यरूप से बंगाल की खाड़ी में दो सिस्टम बने थे। लेकिन, इस बार तीन सिस्टम बन चुके हैं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये प्रभावी नहीं रहे।

दाेनों साल 14 जुलाई तक शहर में बारिश का गणित

2020: 23 जून को आया मानसून

  • 1.6 इंच बारिश हुई 1 से 14 जुलाई तक
  • 15.94 इंच बारिश हुई 1 से 30 जून तक
  • 17.66 इंच कुल बारिश हुई 14 जुलाई तक
  • 6.53 इंच बारिश थी सामान्य से ज्यादा

2021: 13 जून को आया मानसून

  • 1.6 इंच बारिश हुई 1 से 14 जुलाई तक
  • 11.18 इंच बारिश हुई 1 से 30 जून तक
  • 12.87 इंच कुल बारिश हुई 14 जुलाई तक
  • 1.6 इंच बारिश है सामान्य से ज्यादा