रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर के बीच सप्ताह में दो दिन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया ह। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर हाल्ट होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर 2021 से आगामी आदेश तक प्रति बुधवार एवं शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 13.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.00 बजे भोपाल पहुंचकर, तीसरे दिन 00.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,15.50 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06240 चंडीगढ़-यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6 नवंबर 2021 से आगामी आदेश तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को चंडीगढ़ स्टेशन से 03.35 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 18.20 बजे भोपाल पहुंचकर, 18.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.05 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 03 पार्सलवान, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में तुमकुर, अरसीकेरे, देवनगेरे, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल,भोपाल, झांसी, पनवेल, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत एवं अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.