• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • No Electricity Supply For 6 Hours In Tila Jamalpura, Narela Shankari Village, 4 Hours In Old Minal And 3 Hours In New Market Rangmahal

भोपाल में 18 अक्टूबर को यहां कटौती:टीला जमालपुरा, नरेला शंकरी विलेज में 6 घंटे, ओल्ड मिनाल में 4 घंटे और न्यू मार्केट-रंगमहल में 3 घंटे सप्लाई नहीं

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के कई इलाकों में 18 अक्टूबर को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।

बिजली कंपनी के अनुसार टीला जमालपुरा, नरेला शंकरी विलेज, चाणक्यपुरी, पल्लवी नगर, शर्मा कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, विनोबा कॉलोनी, 45 बंगला, जीटीबी कॉम्पलेक्स, ओपल रिजेंसी, फॉरच्यून ग्लोरी, विकटोरिया पार्क, सहयोग विहार, सिद्धार्थ पैलेस, वायसराय पार्क एवं आसपास का क्षेत्रों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कटौती की जाएगी।

ओल्ड मीनल में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

इसी तरह न्यू मार्केट, रंगमहल, सेंटर पाईंट, खालस परिसर समेत आसपास के इलाकों में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कटौती की जाएगी।