मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत 9 जिलों में पहले चरण में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रोसेस 13 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से शुरू हो गई है। नामांकन की यह प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी। भोपाल में जिला पंचायत की 10, फंदा-बैरसिया जनपद की 45 सीटों और 187 ग्राम पंचायतों में सरपंच-पंच के चुनाव होंगे। इनके नामांकन की व्यवस्था अलग-अलग की गई है।
जिपं सदस्यों के फार्म कलेक्टर कोर्ट में लिए जाएंगे। वहीं, जनपद सदस्य फंदा की 20 सीटों के लिए SDM हुजूर में और जनपद सदस्य बैरसिया की 25 सीटों के लिए नामांकन फार्म SDM बैरसिया के कोर्ट में लिए जाएंगे। साथ ही पंच एवं सरपंच के नामांकन तहसीलदार हुजूर एवं बैरसिया के कोर्ट के साथ विभिन्न 23 सेक्टरों पर भी लिए जाएंगे। इन सेक्टरों के लिए ARO तैनात किए गए हैं।
भोपाल-इंदौर समेत इन 9 जिलों में एक ही दिन मतदान
नौ जिलों में एक ही चरण में वोटिंग होगी। यानि एक ही दिन में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ये नौ जिले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया हैं।
प्रथम चरण के चुनाव की यह प्रोसेस रहेगी
3.17 लाख मतदाता
भोपाल जिले की 187 ग्राम पंचायतों के लिए 3 लाख 17 हजार 248 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें फंदा जनपद में पुरुष मतदाता 80 हजार 458, महिला मतदाता 73 हजार 777 और थर्ड जेंडर 4 है। इस तरह यहां पर 1 लाख 54 हजार 249 मतदाता है। इसी प्रकार बैरसिया जनपद में पुरुष 85 हजार 620 और महिला मतदाता 77 हजार 378 है। वहीं, 1 थर्ड जेंडर मतदाता है। इस तरह बैरसिया जनपद में कुल 1 लाख 62 हजार 999 मतदाता हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.