349 अस्पतालों का होगा सुरक्षा ऑडिट:अब फायर टीम के साथ डॉक्टर भी करेंगे अस्पतालों की जांच

भोपाल10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी के अस्पतालों में चल रहे फायर ऑडिट के साथ अब मेडिकल सुरक्षा की भी जांच की जाएगी। नगर निगम की फायर टीम के साथ अब एक-एक डॉक्टर भी अस्पतालों का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके लिए भोपाल जिले के 349 अस्पतालों की सूची नगर निगम की फायर टीम और डॉक्टरों को सौंपी गई है। इनमें कुछ अस्पताल बैरसिया, मुबारकपुर और अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी हैं, जो नगर निगम सीमा में नहीं आते हैं।

इसके बाद भी फायर टीम डॉक्टरों के साथ मिलकर इन अस्पतालों का ऑडिट करेगी। यह निर्देश शुक्रवार को बैठक लेकर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने दिए हैं। इस दौरान डॉक्टरों को अस्पताल में मेडिकल सुरक्षा को परखना होगा और फायर टीम फायर ऑडिट करेगी। दोनों ही टीमें अपने-अपने विभाग प्रमुखों को अपनी-अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगी। इसके आधार पर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को लेकर विचार किया जाएगा।

8 अस्पतालों का निरीक्षण

शुक्रवार दोपहर 1 बजे हुई बैठक से पहले फायर अमले ने शहर के 8 अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इनमें फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर बंद होने, वेंटिलेशन सही न होने, वाटर टैंक में पानी कम होने, वॉटर लाइन ठीक न होने जैसी तकनीकी खामियां सामने आई हैं। टीम ने अस्पताल प्रबंधनों को इन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने के सुझाव दिए हैं।