भोपाल के रातीबड़ में पत्नी के साथ दुष्कर्म, हत्या से दुखी पति ने खुदकुशी कर ली। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीहोर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक पत्नी की हत्या से दुखी था।
एएसपी समीर यादव ने बताया कि कालापीपल, सीहोर का रहने वाला 21 साल का युवक रायपुर में टेंट में काम करता था। शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि उसने घर में फांसी लगा ली है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसपी ने बताया कि युवक ने डेढ़ साल पहले ग्राम मोहल्ला पांगरी, सीहोर निवासी युवती से लव मैरिज की थी। 15 नवंबर को उसकी पत्नी की पिता ने हत्या कर दी थी। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पत्नी की हत्या के बाद से वह दुखी था।
यह था मामला
रातीबढ़ पुलिस को समसगढ़ के जंगलों में एक महिला और बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर कुछ लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया। इसके बाद महिला की पहचान बिलकिसगंज निवासी 25 साल की युवती के रूप में हुई। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि इसी आधार पर जब जांच की, तो इस मामले में पिता कमल ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पिता ने बताया कि वह खेती करता है। बेटी ने करीब एक साल पहले समाज से बाहर एक लड़के से लव मैरिज की थी।
वह रायपुर अपने पति के साथ भाग गई थी। उसके बाद से ही उनकी समाज में बहुत बुराई हो रही थी। वह बेटी से बदला लेने की फिराक में था। दीपावली के दिन रातीबढ़ में रहने वाली बड़ी बेटी ने फोन पर बताया कि छोटी बहन अपने 8 महीने के बच्चे के साथ घर आई थी। उसके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद हम घर पहुंचे। मेरे साथ मेरा बेटा भी था। मैंने छोटी बेटी से कहा कि अब शव को रखने का कोई मतलब नहीं है। उसे हम दफना देते हैं। इसके बाद मैं बेटे के साथ बेटी और उसके बेटे को बाइक पर समसगढ़ के जंगल ले आए।
इस तरह वारदात को पिता ने दिया अंजाम
आरोपी कमल ने बताया कि उसने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया। वह बेटी और पोते के शव को जंगल के अंदर एक नाले के पास ले गया। वह बहुत गुस्से में था। उसने बेटी से पूछा कि एक बार बता दे कि उसने भागकर शादी क्यों की। बेटी कुछ नहीं बोली। मैंने कहा- तूने इसी के लिए शादी की है... चल मैं भी तुझे यही देता हूं। रेप करने के बाद मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के शव नाले में फेंककर बेटे के साथ घर आ गया। घटना के बाद बड़ी बेटी को भी बता दिया था कि छोटी को मार दिया है।
बच्चे की मौत बीमारी से हुई थी
मृतका का बच्चा बीमार था। उसे निमोनिया हो गया था। दीपावली की रात उसकी मौत हो गई थी। उसी के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी बहन ने पिता और भाई को बुलाया था। बच्चे को दफनाने के बहाने उन्होंने उसकी हत्या की।
लव मैरिज करने पर बेटी से रेप, मर्डर:चिट्ठी ने खोला ऑनर किलिंग का राज; भागकर शादी की तो बाप-भाई ने क्रूरता की हदें पार कीं
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.