• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal (Madhya Pradesh) Rainfall Alert Updates | Yellow Orange Rain Alert In Bhopal, Gwalior

मानसून एक्टिव:भोपाल समेत आज आधे मप्र में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट, 25 जिलों में 2 इंच तक बारिश

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही - Dainik Bhaskar
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही
  • गुरुवार को यदि 2.28 इंच बारिश हो जाए तो ही जून की बारिश का कोटा 5.05 इंच पूरा हो सकता है
  • बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई

प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने लगा है। मौसम केंद्र ने गुरुवार को भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के इलाकों सहित मालवा, निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

जबकि रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ईस्ट-वेस्ट ट्रफ लाइन बन गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसका असर भी शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई। आज यदि 2.28 इंच पानी बरसा तो ही पूरा होगा जून की बारिश का कोटा भोपाल में अब तक 2.77 इंच बारिश हुई है। गुरुवार को यदि 2.28 इंच बारिश हो जाए तो ही जून की बारिश का कोटा 5.05 इंच पूरा हो सकता है।