टाेक्याे ओलिंपिक की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय महिला हाॅकी टीम की सभी 19 खिलाड़ी सख्त बायाे बबल के बीच साेमवार शाम 6:15 बजे भाेपाल पहुंची। बेंगलुरू कैंप से सभी खिलाड़ी यहां पहुंची हैं। हाॅकी इंडिया का सख्त निर्देश है कि काेई भी खिलाड़ी बायाे बबल से बाहर न आए वरना वापसी पर सात दिन का क्वारेंटाइन झेलना पड़ेगा।
इसलिए एयरपाेर्ट से लेकर हाेटल तक सभी खिलाड़ी सुरक्षा घेरे में रहीं। होटल पहुंचने तक उनके चारों ओर लाेकल खिलाड़ियाें ने छह फीट पहले एक घेरा बनाए रखा था। दोनों जगह फाेटाे सेशन के वक्त भी खिलाड़ियाें ने मास्क नहीं उतारा। अगुआई के समय खिलाड़ियाें काे जाे फूल मालाएं औैर बुकें भेंट किए गए, वे भी सैनेटाइज किए गए थे। टीम के काेच तुषार खांडेकर ने कहा कि हाॅकी इंडिया का सख्त निर्देश है कि काेई भी खिलाड़ी बायाे बबल के बाहर न जाए। टीम का नेशनल कैंप चल रहा है। इसलिए काेई भी रिस्क नहीं ली जा सकती।
भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्य
यह खिलाड़ी हाेंगी सम्मानित रानी रामपाल (कप्तान), सविता पूनिया ,दीप ग्रेस एक्का, निशा ,गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, उदिता ,मोनिका, निक्की प्रधान, नेहा, पी. सुशीला चानू, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, ई.रजनी, रीना खोकर और नमिता टोप्पो।
मिंटाे हाॅल में हाेंगी सम्मानित
सभी खिलाड़ियाें काे मंगलवार काे दाेपहर 2.00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान पूर्व घाेषणा अुनसार 31-31 लाख रुपए से सम्मानित करेंगे। इसके बाद खिलाड़ी सीएम निवास पर लंच पर आमंत्रित की गई हैं। खिलाड़ियाें काे मप्र हाॅकी अकादमी की खिलाड़ियाें से भी मिलवाने का कार्यक्रम है। इस दाैरान भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा भी रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.