भोपाल के बी.टेक. स्टूडेंट निशांक राठौर केस को पुलिस सुसाइड मान रही है। पुलिस का दावा है कि अब तक की जांच में ट्रेन से कटकर सुसाइड की बात सामने आ रही है। ASP अमृतलाल मीणा के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी छात्र की मौत की वजह ट्रेन कटिंग (ट्रेन से कटकर) है। बॉडी पर किसी तरह के संघर्ष या चोट के निशान नहीं हैं। मोबाइल और दोस्तों के बयान में निशांक पर काफी उधारी होने की भी बात सामने आई है।
उधर, पुलिस की इस जांच पर निशांक के पिता ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बेटे के मोबाइल से उन्हें जो मैसेज मिला, वो किसने किया। पिता की आशंका पर ASP का कहना है कि जांच तो सुसाइड की ओर ही इशारा कर रही है, लेकिन हम निशांक के पेरेंट्स और बहनों के भी बयान दर्ज करेंगे। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जाएगी।
रविवार रात मिला था शव
निशांक का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर रविवार रात शव मिला था। घटनास्थल मिडघाट बरखेड़ा के पास किराए पर ली गई स्कूटी और मोबाइल भी पुलिस को मिला था। इसी रात स्टूडेंट की इंस्टाग्राम ID से उसके पिता और दोस्तों के वॉट्सऐप पर एक स्क्रीनशॉट आया। इस पर स्टूडेंट की फोटो है। इस फोटो पर लिखा- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा...। इस मैसेज को लेकर ही पिता सवाल उठा रहे हैं। हालांकि सबूतों के आधार पर पुलिस फिर भी इसे सुसाइड बता रही है।
इन वजहों से पुलिस मान रही सुसाइड का मामला
पिता ने उठाए सवाल
उधर, निशांक के पिता उमाशंकर राठौर ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें अंतिम समय किया गया मैसेज किसने और क्यों किया? पुलिस ने अब तक इसे जांच में क्यों नहीं लिया। जिस समय मैसेज किया गया, वो भी बेटे की मौत के समय के आसपास का ही है। उनके बेटे ने कभी भी उनसे इस तरह तनाव में रहने की बात नहीं कही। आखिरी बार उसने बताया था कि वह दीदी से मिलने जा रहा है। निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम बोले-एसआईटी से कराएंगे जांच
निशांक राठौर के सुसाइड केस में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। मिश्रा ने कहा कि आज निशांक राठौर के मोबाइल की जांच भी की गई। मोबाइल में जो मैसेज परिवार को किया है वो मैसेज घटना के पहले का मैसेज है। इसे भी जांच में लिया गया है। आज हिन्दू जागरण मंच, मां भवानी संगठन, राष्ट्रभक्त युवा मंच के साथ ही कई संत महात्मा व मंदिर व झांकी समितियों के प्रतिनिधि मंडल मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मृतक की कमर के ऊपर चोट के निशान नहीं है। रेल कटिंग की ही बात पीएम की रिपोर्ट में सामने आई है।
बहनों ने भाई के शव को बांधी राखी
सोमवार काे निशांक का अंतिम संस्कार हुआ। बहन प्रतीक्षा और अंजलि ने अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। मुंह में नर्मदा जल डाला, तुलसी दल रखा और भाई को रोते - बिलखते अंतिम विदाई दी। पिता उमाशंकर राठौर अचेत अवस्था में दरवाजे पर बैठे थे। शाम करीब 4.28 बजे निशांक की अंतिम यात्रा निकाली गई।
ये भी पढ़िए:-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.