हर साल हजारों करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी प्रदेश के हेल्थ इंडिकेटर्स में अपेक्षित सुधार नहीं आ पा रहा है। शिशु मृत्यु दर और प्रसूताओं की मौतों के मामले में एमपी देश के सबसे खराब राज्यों में शुमार है। एनएचएम, हेल्थ डायरेक्ट्रेट में कई सालों से एक ही प्रोग्राम के इंचार्ज बने अधिकारियों और कर्मचारियों की अब भोपाल से विदाई की जाएगी। स्वास्थ्य संचालनालय, एनएचएम, एड्स कंट्रोल सोसाइटी सहित स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यालयों में कई साल से जमे अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा। पिछले हफ्ते हुई एक बैठक में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मो.सुलेमान ने यह निर्देश दिए थे। इस निर्देश पर अमल होना शुरू हो गया है। एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा सलाहकारों को छोड़कर सभी संविदा डॉक्टरों, अधिकारी, कर्मचारियों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो स्टेट लेवल कंसल्टेंट्स के कामकाज की समीक्षा करने के बाद खराब परफॉरमेंस वाले सलाहकारों की छुट्टी हो सकती है।
संभागीय समीक्षाओं में खोज रहे स्टेट लेवल ऑफीसर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश के दूरस्थ जिलों में काम कर रहे अच्छी परफॉरमेंस वाले नवाचारी डॉक्टरों और अफसरों को स्टेट लेवल पर एनएचएम, स्वास्थ्य संचालनालय में पदस्थ करने की कवायद चल रही है। बीते दिनों इंदौर की संभागीय समीक्षा बैठक में भी एसीएस ने जिलों से आए डॉक्टरों और अधिकारियों से भोपाल में काम करने के इच्छुक कर्मचारियों के नाम पूछे थे। हालांकि किसी ने भी भोपाल आने की सहमति नहीं दी।
एक साल के लिए बढ़ा अनुबंध
एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश भर के संविदा डॉक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिंग, प्रशासकीय संवर्ग, सेवानिवृत्त प्रशासकीय संवर्ग के कर्मचारियों की संविदा अवधि एक साल के लिए बढ़ाई है।
इन कर्मचारियों की नहीं बढ़ेगी संविदा
एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। जिन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही, कोर्ट केस पेंडिंग हैं उनके अनुबंध नहीं बढ़ाए जाएंगे।
67 साल के बाद भी मौका देने की तैयारी
एनएचएम द्वारा जारी आदेश में ऐसे संविदा डॉक्टर और कर्मचारियों की संविदा का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव मांगे हैं जिनकी उम्र 67 साल या उससे ज्यादा होने जा रही है। हालांकि इसके लिए जिलों से भेजा गया अभिमत महत्वपूर्ण होगा। सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य संचालनालय, एनएचएम के उम्रदराज अफसर भी सेवाकाल 67 साल तक कराने के प्रयास में जुटे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.