प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल दौरे को लेकर अफसरों का फोकस सुरक्षा पर है। कार्यक्रमस्थल की अभेद्य सुरक्षा का खाका खींचा जाने लगा है। सुरक्षा एजेंसीज, पुलिस अधिकारियों के बीच बैठकें भी की जा रही हैं, जिसमें SPG समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं। मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। SPG ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी।
इनके अलावा 2 IG, 5 DIG, 20 SP, 35 एडिशनल SP, करीब 80 DSP सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। मोदी के आगमन को देखते हुए पूर्व से ही शहर भर के आयोजनों को रद्द करने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को रोक दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार मौका मुआयना किया जा रहा है।
4 हजार पुलिस जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री की बाहरी सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस शहर में आने वालों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही कार्यक्रमस्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। शहर के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर से होटल, लॉज खंगाले जा रहे हैं। सभा में काले कपड़े को भी प्रतिबंधित किया गया है। यातायात पुलिस की भी तैनाती की जा रही है।
ऊंची इमारतों और ड्रोन से निगरानी
SP हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि PM के रूट पर पड़ने वाली ऊंचे बिल्डिंग से भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था देखेगी। गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पुलिस का बल तुरंत मौके पर पहुंचेगा। इसे लेकर पुलिस बल को लीड कर रहे अधिकारी अलर्ट पर हैं। 15 नवंबर को थानों का अधिकतर बल पीएम की बाहरी सुरक्षा में रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था न गड़बड़ाए, इसलिए ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर तैनात रहेगी।
ये भी पढ़िए:-
भोपाल में PM का मेगा इवेंट, 13 करोड़ होंगे खर्च
PM मोदी का स्वागत करने वालों का RT-PCR टेस्ट होगा
भोपाल में कल 12 घंटे बंद रहेंगे कई रास्ते
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.