• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Pune Jammutvi Express Via Bhopal Cancelled; More Than 6 Trains Going To And From Amritsar Affected

किसान आंदोलन से ट्रेन रुकीं:भोपाल से होकर जाने वाली पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द; अमृतसर से आने-जाने वालीं 6 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण भोपाल से होकर जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ रहा है। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण भोपाल से होकर जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ रहा है। - प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट-चिहेरू रेल खंड के मध्य चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। इसके कारण भोपाल से होकर जाने वाली श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा रद्द कर दी गई है। पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत छह गाड़ियों पर इसका असर हुआ है।

निरस्त ट्रेन

  • नागपुर स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02025 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके कारण 23 अगस्त को अमृतसर स्टेशन से सुबह 4 बजे रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02026 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से होकर पुणे को जाने वाली गाड़ी संख्या 01078 जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इस कारण 23 अगस्त को पुणे स्टेशन से प्रस्थान कर जम्मूतवी को जाने वाली गाड़ी संख्या 01077 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से प्रस्थान कर नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इस कारण 23 अगस्त को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त गाड़ियां

  • जम्मूतवी स्टेशन से आज प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02752 जम्मूतवी-नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय शाम 5.20 बजे प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी, यह गाड़ी जम्मूतवी- नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा से आज प्रस्थान कर डॉक्टर आंबेडकर नगर को जाने वाली गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-डॉक्टर आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से रात 8.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-नई दिल्ली के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी स्टेशन से 21 अगस्त को प्रस्थान कर पुणे को जाने वाली गाड़ी संख्या 01078 जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चल रही है। यह गाड़ी जम्मूतवी-नई दिल्ली के मध्य निरस्त की गई है।
खबरें और भी हैं...