हबीबगंज हुआ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन:MP सरकार के नोटिफिकेशन जारी करते ही प्लेटफॉर्म पर बोर्ड बदले, रविवार को आएंगे रेल मंत्री

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन करने का नोटिफिकेशन जारी होते ही स्टेशन पर नाम बदलना शुरू हो गया है। अभी प्लेटफॉर्म पर हबीबगंज की जगह अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम के स्टीकर लगाना शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को भोपाल आएंगे। वे रानी कमलापति स्टेशन (अभी हबीबगंज रेलवे स्टेशन) के लोकार्पण की तैयारियों के संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार रेल मंत्री वैष्णव रविवार रात 9:30 बजे मुंबई से भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद रात 10 बजे वे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज (अब रानी कमलापति ) रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर 1 ही बदलाव

मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए फिलहाल हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के आउटर और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही यह नाम बदला गया है। अन्य प्लेटफार्म और सेकंड एंट्री पर अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाहर भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम का बैनर लगा दिया है। साथ ही, हबीबगंज नाम को कपड़े से ढंका जा रहा है। स्टेशन पर बाहर की तरफ लगे बोर्ड को भी जल्द ही बदल दिया जाएगा। स्टेशन का पुनर्निर्माण करने वाली बंसल पाथवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अबु आसिफ ने बताया कि अभी प्लेटफॉर्म की पर लगी पट्‌टिका पर ही नए नाम के स्टीकर लगाए गए हैं।

एक दिन पहले ही भारत सरकार ने मंजूरी दी
भोपाल के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम एक दिन पहले ही बदलने की मंजूरी भारत सरकार ने दी थी। मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने 15 नवंबर को होने वाले उद्घाटन के पहले ही इसके नाम को बदलने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था।

उनके प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। इससे पहले स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है।​ बता दें कि रानी कमलापति भोपाल की अंतिम गोंड आदिवासी शासक थीं।

प्रदेश सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
प्रदेश सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हबीबगंज स्टेशन का नया कोड RKMP
हबीबगंंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति किए जाने के बाद रेलवे ने नया कोड भी जारी कर दिया है। पश्चिम-मध्य रेलवे ने शनिवार को जारी आदेश नया अल्फा कोड RKMP दिया है। अभी तक हबीबगंज का कोड HBJ था।

भोपाल में मेहमानों का स्वागत बैंड-बाजे से:जनजातीय महासम्मेलन में आने वाले 27 हजार लोग स्कूल-गेस्ट हाउस में आराम करेंगे; चाय-नाश्ता, दाल-चावल और पुड़ी-सब्जी रहेगी

खबरें और भी हैं...