भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अभी सिर्फ स्टेशन पर ही रानी कमलापति हुआ है, लेकिन रेलवे के ऑनलाइन सिस्टम में अभी अपडेट नहीं है। ऐसे में फिलहाल टिकट की बुकिंग हबीबगंज के नाम से ही हो रही है। रेलवे के ऑनलाइन सिस्टम में नया नाम अपडेट होने के बाद ही रेलवे स्टेशन रानी कमलापति नाम से हो पाएगा। इसके बाद हबीबगंज नाम डालने पर ऑटोमैटिक रानी कमलापति आ जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रात करीब 10 बजे वे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज (अब रानी कमलापति) का निरीक्षण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।
इस तरह बदलेगा नाम
IRCTC भोपाल के DGM ने बताया अभी नया नाम ऑनलाइन अपडेट नहीं हुआ है। तकनीकी कारणों से इसमें कुछ समय लगेगा। अभी हबीबगंज के नाम से ही बुकिंग होगी। प्रक्रिया के तहत सबसे पहले रेलवे के पीआरएस सिस्टम में बदलाव होगा। यह पश्चिम मध्य रेलवे के यहां से ही दिल्ली में ही होगा। क्रिस्प के सिसटम में यह अपडेट होगा। उसके बाद यह IRCTC पर आ जाएगा। इसके बाद रानी कमलापति नाम हो जाएगा। टिकट बुकिंग हबीबगंज नाम खोजने पर ही भी ऑटोमैटिक रानी कमलापति आ जाएगा।
यहां पर बदला होगा
स्टेशन के नाम के साथ ही रेलवे के सभी दस्तावेजों में नाम बदला जाएगा। इसके साथ ही अब हबीबगंज नाम की सभी ट्रेन रानी कमलापति नाम से हो जाएगी। हालांकि इससे गाड़ी नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भोपाल के लोगों को परेशानी हुई
स्टेशन का नाम बदलने के कारण लोगों बीते चौबीस घंटों के दौरान टिकट बुकिंग कराने वालों को परेशानी हुई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम से ऑनलाइन बुकिंग खोजने वालों को सिस्टम में नाम अपडेट नहीं होने के कारण परेशानी हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.