भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर मृत मिले B.tech स्टूडेंट के मामले में रायसेन SP विकास सेहवाल ने डॉक्टरों से सुझाव लिया। डॉक्टरों के सुझाव के आधार पर एसपी ने बताया कि यह ट्रेन कटिंग तो है, लेकिन पोस्ट के कारण मामला संवेदनशील है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पैर के अलावा पेट में कुछ चोटें हैं। इसके अलावा शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
छात्र निशांक राठौर (20) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले सवा महीने में इमोशनल पोस्ट, सैड सॉन्ग्स और VIDEO मिले हैं। इसमें उदासी और दिल टूटने जैसी बातों का जिक्र है। एक पोस्ट पर तो एक फॉलोअर ने निशांक को लिखा कि उधार चुकाने से पहले मरना नहीं। पुलिस ने अब अपनी जांच डिप्रेशन के एंगल पर भी शुरू कर दी है।
क्या डिप्रेशन में था निशांक?
निशांक ने 10 जून को पहला दर्द भरी पोस्ट की। इसके बाद उसने अब तक 8 पोस्ट की। यह सभी दर्द भरे रहे। इसमें उसने अपने इमोशनल और ब्लैक एंड वाइट वीडियो रील बनाई है। इसी में एक पोस्ट में उधारी का जिक्र भी है। इन VIDEO से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी वजह से डिप्रेशन में था। टीटी नगर TI चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। CCTV कैमरों में भी वह अकेला ही नजर आया है। शव औबेदुल्लागंज के आगे बरखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। कुछ दूर ही स्कूटी रखी मिली। मोबाइल भी पास पड़ा था। बरखेड़ा पुलिस मामल में जांच कर रही है।
विवादित पोस्ट किसने और क्यों की?
TI चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक इंस्टाग्राम ID से छात्र के पिता और दोस्तों के वॉट्सऐप पर स्क्रीनशॉट भेजा गया। यह पोस्ट निशांक के मोबाइल फोन से ही किया गया। अभी तक लग रहा है कि उसने खुद ही यह पोस्ट की होगी। केस में नूपुर शर्मा से कनेक्शन नहीं मिला है। लेकिन हर बिंदू पर जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
रविवार रात 8 बजे निशांक के पिता और दोस्तों के पास उसके मोबाइल से उसका फोटो लगा मैसेज आया। मैसेज पढ़कर घबराए पिता ने बेटे के दोस्तों को फोन किया। दोस्त राज, चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। तब तक रायसेन पुलिस उसका शव बरखेड़ा इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद कर चुकी थी। निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात वह भी बरखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। बेटे का शव देखने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
बहनों ने आखिरी बार मनाया रक्षाबंधन, निशांक की अंत्येष्टि
भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर मृत मिले B.tech स्टूडेंट निशांक का शव सिवनी मालवा लाया गया। भाई का शव देखकर बहनें रो पड़ीं। निशांक की दो बहनें हैं। उन्होंने आखिरी बार अपने भाई के शव की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। मामला संवेदनशील होने के कारण सादी वर्दी में पुलिस जवान वहां तैनात रहे। सोमवार शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.