• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Scooty Collided As Soon As It Came Out Of The Petrol Pump, Jumped And Fell On The Road, The Wheel Of The Bus Passed Through The Head

भोपाल में तेज रफ्तार बस ने प्रॉपर्टी डीलर को कुचला:पेट्रोल पंप से निकलते ही स्कूटी को मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे, सिर से गुजर गया बस का पहिया

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया। बस का पहिया प्रॉपर्टी डीलर के शरीर से गुजर गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब प्रापर्टी डीलर पेट्रोल पंप से ईंधन भराकर घर जाने के लिए निकले। तभी नादरा बस स्टैण्ड की तरफ से आ रही पैगवार ट्रेवल्स की बस ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। जबकि चालक फरार है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर चांदबड़ बजरिया में रहने वाले राजेश तिवारी पुत्र रामेश्वर प्रसाद तिवारी (54) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। गुरूवार को वे स्कूटी में ईंधन भराने के लिए घर से निकले। शाम को करीब साढ़े सात अल्पना टॉकीज के पास पेट्रोल पंप से ईंधन भराकर वह घर आने के लिए चले। तभी नादरा बस स्टैण्ड से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बस के आगे की तरफ सड़क पर घिसटते हुए गिरे। चालक बस को नियंत्रित कर पाता इससे पहले बस का अगला पहिया राजेश के सिर से गुजर गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यात्रियों से भरी बस छोड़कर चालक फरार
बताया गया कि हादसे के समय बस में यात्री थे। चालक घटना के बाद यात्रियों से भरी बस को छोड़कर फरार हो गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि कंडक्टर किराया लेकर भाग गया है। यात्रियों ने हंगामा भी किया। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने यात्रियों को समझाकर मामला शांत कराया। बाद में यात्री दूसरे वाहनों से गए।

पंक्चर वाले ने की पहचान
घटना स्थल के पास पंक्चर की दुकान चलाने वाले युवक ने मृतक की पहचान की। उसने ही उनके घर पर सूचना दी। इसके बाद उनका परिवार घटना स्थल पर पहुंचा। प्रॉपर्टी डीलर के दो लड़के हैं। राजेश के भतीजे दीपक तिवारी ने बताया कि बस को पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं...