STR में शावकों के साथ नजर आईं टाइगर:कभी मस्ती तो कभी मां के आसपास घूमते रहे 3 बच्चे; MP में हैं 525 टाइगर

भोपाल5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व इन दिनों टूरिस्टों से गुलजार है। सभी टाइगर रिजर्व के कोर जोन में सीटों की बुकिंग हो चुकी है। टूरिस्टों की खुशी तब दोगुनी हो जाती है, जब उन्हें टाइगर के दीदार हो गए। शनिवार की रात में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में एक टाइग्रेस को 3 शावकों के साथ घूमते टूरिस्ट रोमांचित हो गए।

बता दें कि 1 अक्टूबर से सभी 6 टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री शुरू हो चुकी है। डेढ़ महीने में हजारों टूरिस्ट टाइगर रिजर्व में घूम चुके हैं। नवंबर-दिसंबर की बुकिंग भी हो चुकी है। कई सीटें तो फुल हो चुकी है। टाइगर रिजर्व में घूमते हुए टूरिस्टों को टाइगर, ब्लैक पेंथर, बायसन, हिरण, भालू समेत कई जानवरों के दीदार हो रहे हैं।

एसटीआर के झिरपा चावलपानी में दिखी टाइग्रेस
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के झिरपा चावलपानी के माहुलझिर-पुरतला मार्ग के पास एक बाघिन अपने तीन नन्‍हें शावकों संग चहल-कदमी करती नजर आई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने टाइग्रेस और उसके शावकों को कैमरे में कैद कर लिया। शावक कभी उछल-कूद मचाते तो कभी मां के आसपास घूमते रहे। इसके बाद टाइग्रेस शावकों के साथ जंगल में चली गई।

MP में सबसे ज्यादा टाइगर
मध्यप्रदेश में बाघों की कुल संख्या 526 है। गणना में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बाघ के अलावा भेड़िये, घड़ियाल, तेंदुए और चीता भी मध्यप्रदेश में ही सबसे ज्यादा है। भेड़िये के हाल ही में आंकड़े सामने आए। जिसमें इनकी संख्या 772 सामने आई है। दूसरे नंबर पर राजस्थान में 532, गुजरात में 494, महाराष्ट्र में 396 और छत्तीसगढ़ में 320 है। वहीं, दो हजार घड़ियाल, 3427 तेंदुए भी मध्यप्रदेश में है।

प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीते भी घूम रहे हैं। देश में सिर्फ एमपी में ही चीते हैं। इन्हें नामीबिया से लाया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन (17 सितंबर) पर इन्हें कूनो पार्क में छोड़ा था। ये सभी चीते 50 दिन से क्वारैंटाइन एरिया में रह रहे थे। इनमें से कुछ को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है।

17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ा था।
17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ा था।