• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Superfast Special Train Between Hyderabad And Jaipur Will Go Via Bhopal; There Will Be 1 1 Trip From Both The Sides

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर:भोपाल होकर जाएगी हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन; हबीबगंज-अगरतला में दो कोच बढ़ाए गए

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोपाल से होकर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी और हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन में अब दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगेंगे।- फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
भोपाल से होकर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी और हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन में अब दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगेंगे।- फाइल फोटो

भोपाल रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए हैदराबाद से जयपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। हैदराबाद से यह 12 नवंबर को चलेगी। दोनों एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल होकर जाएगी। यह भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर रुकेगी।

इसके साथ ही हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन में आज से दो अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए गए हैं। हबीबगंज से गुरुवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन थर्ड एसी का 1 और स्लीपर का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जा रहा है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 14 नवंबर से यह बढ़ाए जाएंगे।

1.

गाड़ी संख्या : 07115

ट्रेन का नाम : हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 12 नवंबर (शुक्रवार)

प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन

समय : रात 8.20 बजे

2.

गाड़ी संख्या : 07116

ट्रेन का नाम : जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 14 नवंबर (रविवार)

प्रारंभिक स्टेशन : जयपुर स्टेशन

समय : दोपहर 3.20

स्टॉपेज : सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं...