भोपाल के कई इलाकों में 28 सितंबर को 6 घंटे तक बिजली की कटौती होगी। बिजली कंपनी इन जगहों पर मेंटेनेंस करेगी। कंपनी के अनुसार रीगल होम्स, बंगाली कॉलोनी, सताक्षी गार्डन, पूर्वांचल फेस-2, शिवलोक फेस-6, श्रीराम परिसर, रीगल मोहिनी, आनंदम, रीगल कलश, श्रीराम परिसर फेस-2, न्यू श्रीराम परिसर और आसपास के इलाकों में कटौती होगी। यहां सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.