भोपाल में 88 फीसदी को पहला डोज लग चुका है, जबकि इंदौर ने 100% को पहला डोज लगाने का लक्ष्य हाल ही में पूरा कर लिया है।
ऐसे में अब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अगले 13 दिन प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। रोज 20 हजार टीके लगाने का टारगेट तय कर दिया है। 15 सितंबर तक 19 लाख 50 हजार लोगों का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी कुल 23 लाख 96 हजार 379 को टीका लगाया जा चुका है। 17 लाख 38 हजार 602 को पहला डोज लग चुका है, जबकि 6 लाख 57 हजार 777 को दूसरा डोज लगा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत शहर के 85 वार्डों में स्थाई कैंप लगाकर रोज वैक्सीनेशन कराया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने अभी तक पहला डोज नहीं लगवाया है। इनको अब चुनाव के लिए तैयार वोटिंग लिस्ट के हिसाब से बीएलओ की मदद से वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाएगा। निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को तैनात किया गया है, जो वोटर लिस्ट के हिसाब से मार्किंग कर छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ले जा रहे हैं। गुरुवार को सभी बीएलओ को वोटर लिस्ट देकर तैनात कर दिया है। बीएलओ लिस्ट लेकर गली-मोहल्लों में घूमते नजर आए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.