• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Bina Refinery Engineer Had Booked A Europe Tour Package For Rs 3 Lakh; Accused Champat With Rs.

भोपाल में ऑनलाइन शिकायत पर 4 साल बाद FIR:बीना रिफाइनरी के इंजीनियर ने यूरोप टूर का पैकेज 3 लाख रुपए में बुक कराया था; आरोपी रुपए लेकर चंपत

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोपाल के हबीबगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के करीब 4 साल बाद मामला दर्ज किया। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
भोपाल के हबीबगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के करीब 4 साल बाद मामला दर्ज किया। - प्रतीकात्मक फोटो

मध्यप्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए घर बैठे ऑन लाइन शिकायत की सुविधा दी है, लेकिन बीना रिफाइनरी के इंजीनियर की ऑनलाइन शिकायत पर 4 साल बाद FIR हो सकी। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यूरोप का टूर पैकेज एक टूर कंपनी से बुक कराया था। इसके लिए उन्होंने करीब 3 लाख रुपए भी दिए थे, लेकिन आरोपी गायब हो गया। उन्होंने इसकी ऑन लाइन लिखित शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार 40 साल के कामेश्वर प्रसाद बीना रिफाइनरी में इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में अरेरा कॉलोनी ई-2, 21 कामधेनु टावर स्थित एक ट्रैवल्स कंपनी से यूरोप का टूर पैकेज लिया था। तीन लोगों के लिए करीब तीन लाख रुपए भी दिए थे।

कंपनी का संचालक आशुतोष श्रीवास्तव था। उसने अच्छा पैकेज देने का वायदा किया था, लेकिन फिर वह गायब हो गया। मैंने उसी समय मध्यप्रदेश पुलिस के पोर्टल पर शिकायत की थी। रिस्पांस भी अच्छा आया था। फिर समय बीतता गया और मैंने भी पैसे मिलने की उम्मीद कम होने के कारण मैंने उसके बारे में सोचना बंद कर दिया था।

चार साल बाद FIR

कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अब मुझे पैसे मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मैने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया। बीना से भोपाल आना भी एक परेशानी थी। इसलिए फिर मैने इसका अपडेट नहीं लिया। मुझे तो अभी कंपनी और संचालक का नाम भी ठीक से याद नहीं है। आरोपी के बारे में भी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। हबीबगंज पुलिस ने अब जाकर FIR की है।

फिर टूर नहीं कर पाया

कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन प्रयास किए कि उन्हें पैकेज मिल जाए या फिर पैसे वापस, लेकिन दोनों नहीं हो पाया। ऐसे में वे यूरोप टूर पर नहीं जा पाए। उन्होंने फिर इसके बारे में सोचा भी नहीं।

खबरें और भी हैं...