• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Home Minister Brought Dung Statue Of CM Soil, The Statue Of Ganapati Ganapati Was Installed In The Houses Along With Tableau pandals At Many Places Across The City.

ईको फ्रेंडली गणेशोत्सव:सीएम मिट्‌टी की तो गृहमंत्री लाए गोबर की प्रतिमा, शहरभर में कई जगह झांकी-पांडालों के साथ घरों में गणनायक गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रिमझिम फुहारों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ खुद गणेश प्रतिमा लेकर आए। प्रतिमा लेकर बिना प्रोटोकॉल के माता मंदिर, न्यू मार्केट, बाणगंगा और पॉलिटेक्निक होते हुए सीएम हाउस पहुंचे। - Dainik Bhaskar
रिमझिम फुहारों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ खुद गणेश प्रतिमा लेकर आए। प्रतिमा लेकर बिना प्रोटोकॉल के माता मंदिर, न्यू मार्केट, बाणगंगा और पॉलिटेक्निक होते हुए सीएम हाउस पहुंचे।

शुक्रवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। शहरभर में कई जगह झांकी-पांडालों के साथ घरों में गणनायक गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने ईको फ्रेंडली गणेशजी स्थापित किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माता मंदिर पहुंचकर मिट्‌टी की गणेश प्रतिमा ली और सीएम हाउस में इसकी स्थापना की। वे धर्मपत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल के साथ बिना प्रोटोकॉल के माता मंदिर पहुंचे और कुम्हार दिनेश प्रजापति की दुकान से गणेश प्रतिमा ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिमझिम फुहारों के रूप में प्रभु की कृपा की अनवरत वर्षा होती रही। विघ्नहर्ता के चरणों में यही प्रार्थना है कि सबके जीवन से विघ्न-बाधा मिटे, सभी सुखी और आनंदित रहें। इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी माता मंदिर पहुंचे और गाय के गोबर से बनी गणेश प्रतिमा ली। उन्होंने कहा कि मिट्‌टी और गाय के गोबर से बनी प्रतिमा से प्रदूषण नहीं, सिर्फ पवित्रता फैलती है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गोबर से बनी गणेश प्रतिमा के साथ।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गोबर से बनी गणेश प्रतिमा के साथ।
खबरें और भी हैं...