• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The New DCP Will Sit In The North SP's Office, Will Take Over The Responsibility Of These 9 Police Stations In The Old City.

DCP जोन-3 रियाज इकबाल ने किया ज्वाइन:नार्थ एसपी के कार्यालय में बैठेंगे नए डीसीपी, पुराने शहर के 9 थानों की जिम्मेदारी संभालेंगे

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों की पदस्थपना का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को डीसीपी जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल ने पदभार संभाला। उनके अधिकार क्षेत्र में पुराने शहर के 9 थाने आएंगे। उनका आफिस शाहजहांनाबाद थाने के सामने पुराने नार्थ एसपी का आफिस होगा। डीसीपी रिजाय इकबाल ने कहा कि ड्रग माफिया पर उनकी खास नजर रहेगी। संगठित अपराध से सख्ती से निपटेंगे। बाल अपराध रोकने के लिए पहल की जाएगी। रियाज इकबाल पहले भी भोपाल में पदस्थ रह चुके हैं। इसके अलावा वह सतना में एसपी रहे।

इन थानों के जिम्मेदारी
कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतम नगर थाना डीसीपी जोन के अंतर्गत आएंगे। डीसीपी का दफ्तर शाहजहांनाबाद थाना के सामने नार्थ एसपी का पुराना आफिस आवंटित किया गया है। डीसीपी इसी दफ्तर में बैठकर आम लोगों की समस्या सुनेंगे।

खबरें और भी हैं...