पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस अधिकारियों की पदस्थपना का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को डीसीपी जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल ने पदभार संभाला। उनके अधिकार क्षेत्र में पुराने शहर के 9 थाने आएंगे। उनका आफिस शाहजहांनाबाद थाने के सामने पुराने नार्थ एसपी का आफिस होगा। डीसीपी रिजाय इकबाल ने कहा कि ड्रग माफिया पर उनकी खास नजर रहेगी। संगठित अपराध से सख्ती से निपटेंगे। बाल अपराध रोकने के लिए पहल की जाएगी। रियाज इकबाल पहले भी भोपाल में पदस्थ रह चुके हैं। इसके अलावा वह सतना में एसपी रहे।
इन थानों के जिम्मेदारी
कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतम नगर थाना डीसीपी जोन के अंतर्गत आएंगे। डीसीपी का दफ्तर शाहजहांनाबाद थाना के सामने नार्थ एसपी का पुराना आफिस आवंटित किया गया है। डीसीपी इसी दफ्तर में बैठकर आम लोगों की समस्या सुनेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.