कोलार इलाके में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट पर कट्टा तानकर तीन लाख रूपए लूटने की कोशिश की गई। कलेक्शन एजेंट के हौसले के आगे बदमाश बिना रकम लूटे ही बाइक से भाग निकले। झूमाझटकी में कलेक्शन एजेंट सड़क पर गिर गया, लेकिन उसने पैसों से भरा बैग नहीं छोड़ा। आखिरकार लुटेरों को भागना पड़ा। घटना कोलार थाना इलाके की है। लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस के मुताबिक, डी-9 बंजारी सेक्टर सोसायटी कोलार रोड में रहने वाले 37 साल के जगदीश यादव निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। यह कंपनी शहर के एटीएम में रूपयों को अपलोड का काम करती है। साथ ही बड़े व्यापारियों के पास से पैसा इकट्ठा कर बैंक में ले जाकर जमा करने का काम भी करती है। बुधवार को जगदीश चार बड़े दुकानों के शोरूम से करीब तीन लाख दस हजार रूपये लेकर आइसीआइसीआई बैंक कोलार में जमा करने जा रहा थे। वह अभी बैंक के पास पहुंचे ही थे तभी एक युवक दौड़ाता हुआ आया। वह कट्टा तानकर बैग छीनने की कोशिश करने लगा। यह देखकर जगदीश ने दोनों हाथों से बैग को जोर से पकड़ लिया। इस संघर्ष में जगदीश जमीन पर गिर पड़ा, तभी लुटेरे के दो के अन्य साथी बाइक से पहुंच गए। वह भी बैग छीनने का बोलने लगे। जब जगदीश ने बचाव के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग उसकी तरफ बढ़े। यह देख बाइक सवार कट्टा लहराते हुए भाग निकले। बाद में जगदीश ने फोन कर डायल-100 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जगदीश का अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराया। टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिम्मेदारी थी इसलिए नहीं डरा
जगदीश यादव ने बताया कि कट्टा मेरी छाती की तरफ कट्टा तान दिया। मुझे लुटेरे के डर से ज्यादा पैसों की चिंता थी। किसी ने मुझ पर भरोसा किया था। उस राशि को हर हाल में बैंक में जमा करनी थी। मैंने आज तक किसी के लिए बुरा नहीं किया है तो मेरे साथ कैसे बुरा होता। बाकी भगवान की मर्जी थी। पुलिस सूचना देने के बाद तत्काल पहुंच गई थी। मुझे करीबियों पर शंका है। किसी ने रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.