• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Tractor trolley Parked On The Road Was Not Visible Due To The High Beam Light Of The Vehicle Coming From The Front, Died On The Spot

खड़ी ट्रॉली में घुसी बाइक, युवक की मौत:सामने से आ रहे वाहन की हेडलाइट से चौंधिया गई बाइक सवार की आंखें, सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने से युवा किसान की मौत हो गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन की हाई बीम लाइट के कारण आंखें चौंधिया गईँ। इस कारण वह आगे का रास्ता नहीं देख सका। बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्राॅली में जा घुसी। हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे ईंटखेड़ी इलाके के निपनिया जाट गांव के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक मुड़िया खेड़ा गांव बैरसिया के रहने वाले दिनेश शाक्य पुत्र भगवत सिंह (23) खेती-किसानी करता था। वह गुरूवार को मंडी के काम से भोपाल आया था। रात करीब 10 बजे वह भोपाल से गांव लौट रहा था। अभी निपनिया जाट गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट लगने से वह सामने का रास्ता नहीं देख सका। उसकी बाइक सीधे सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी।

आधार कार्ड से हुई पहचान
मृतक दिनेश के चाचा गंगाराम ने बताया कि उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके भतीजे का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। दिनेश के चाचा ने बताया कि भतीजा खेती-किसानी करता था। इसी सिलसिले में वह गुरुवार को भोपाल गया था। वापस लौटते समय उसकी मौत हो गई।

टक्कर के बाद 20 मीटर दूर तक घिसटती गई बाइक
बताया गया कि ट्राली के किनारे की तरफ उसकी बाइक टकराई थी। टक्कर लगने से वह ट्राली के पास ही पड़ा रहा। जबकि बाइक टकराने के बाद करीब 20 मीटर दूर तक घिसटते गई। बताया गया कि सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया पंक्चर हो गया था। इस वजह से चालक वाहन को रास्ते में खड़ा कर दिया था। पुलिस का मानना है कि हादसे के वक्त दिनेश की बाइक भी काफी रफ्तार में रही होगी। इसी वजह से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

खबरें और भी हैं...