• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be Power For 9 Hours In Ashoka Garden, Pragati Nagar, No Supply For 6 Hours In 20 Areas Including MP Nagar Zone 1

भोपाल में 17 अक्टूबर को इन इलाकों में कटौती:अशोका गार्डन, प्रगति नगर में 9 घंटे गुल रहेगी बिजली, एमपी नगर जोन-1 समेत 20 इलाकों में 6 घंटे सप्लाई नहीं

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के कई इलाकों में 17 अक्टूबर को 9 घंटे तक कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी 220केवीए लाइन का मेंटेनेंस और निर्माण कार्य करेगी। बिजली कंपनी के अनुसार अशोका गार्डन, भानपुर, कोलुआ गांव, ग्रीन वैली, आई सेक्टर, प्रगति नगर, 24 शेड इंडस्ट्रीज, होलीफेथ चर्च, खेजड़ा, इंडस्ट्रीयल एरिया, दामखेड़ा, सौभाग्य नगर समेत आसपास के इलाकों में लगातार 9 घंटे बिजली कटौती होगी। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक लगातार बिजली गुल रहेगी।

इसी तरह रचना नगर, गौतम नगर, कस्तूरबा नगर, बैंक कॉलोनी, प्रेस कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन -1, न्यू कबाड़खाना, रिगालिया कॉलोनी, फूटा मकबरा, इब्राहिमगंज, गुरुनानक कॉलोनी, शांति नगर कॉलोनी, नई सिंधी कॉलोनी एवं आसपास के 20 से ज्यादा इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...