• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Three Centers Set Up Separately For Corona Infected, Examination Will Be Held At 72 Centers In Bhopal

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा:कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से बनाए तीन केंद्र, भोपाल में 72 केंद्रों पर होगी परीक्षा

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 25 जुलाई को कराई जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 भोपाल में 72 केंद्रों पर होगी। - Dainik Bhaskar
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 25 जुलाई को कराई जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 भोपाल में 72 केंद्रों पर होगी।

मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 25 जुलाई को कराई जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 भोपाल में 72 केंद्रों पर होगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमित उम्मीदवारों के लिए 3 सेंटर अलग से बनाए गए हैं।

उपायुक्त राजस्व संजू कुमारी ने बताया कि भोपाल केंद्र पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों में अगर कोई कोरोना संक्रमित है तो उसे तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0755-2540772 पर इसकी सूचना पहले से देना होगी। इसके बाद सेंटर पर डॉक्टर्स की विशेष निगरानी में अभ्यर्थियों की जांच के बाद उन्हें आइसोलेशन रूम में बैठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमपीपीएससी के निर्देशानुसार 3 शासकीय स्कूलों- कन्या हायर सेकंडरी जहांगीराबाद, बालक हायर सेकंडरी बैरागढ़ व नवीन कन्या हायर सेकंडरी सेकंड बस स्टाप में कोविड संक्रमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है।