प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। जिसमें वे पत्नी के साथ स्टेज पर माउथ ऑर्गन बजाते दिख रहे हैं। मौका था उनकी छोटी बेटी हंसा की हल्दी की रस्म का, जिसमें उन्होंने 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा...' की धुन बजाकर दिखाई।
68 साल के वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से सांसद हैं। बेटी के हल्दी फंक्शन पर दिल्ली में उनके आवास पर गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ। इसी दौरान वे भी पत्नी कमल खटीक के साथ स्टेज पर पहुंचे। माउथ ऑर्गन को होठों पर घुमाकर धुन बजाने लगे।
कभी सुधारते थे पंक्चर, मंत्री बनने के बाद सुनाया वाकया
वीरेंद्र खटीक के पिता अमर सिंह की सागर में पंक्चर की दुकान थी। वीरेंद्र ने भी पिता के साथ पंक्चर सुधारना सीखा। मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने से पहले उनकी पंक्चर सुधारते हुए फोटो भी वायरल हुई थी। पहली बार जब वे केंद्र सरकार में महिला बाल विकास विभाग के राज्यमंत्री बनकर आए, तो उन्होंने मंच से इसका जिक्र भी किया था। 15 सितंबर 2011 को टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र के बसनेरा गांव में दौरे के वक्त एक युवक अपनी साइकिल का पंक्चर सुधार रहा था। तब सांसद उसके पास पहुंचे। उसे पंक्चर सुधारना बताने लगे।
बुंदेलखंड में लगातार सात बार के सांसद
डॉ. वीरेंद्र कुमार बुंदेलखंड की सागर लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे। सागर लोकसभा क्षेत्र अनारक्षित हुआ। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से अलग होकर टीकमगढ़ नया संसदीय क्षेत्र बना तो डॉ. वीरेंद्र कुमार यहां से चुनाव लड़े और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे।
सागर के पूर्व और टीकमगढ़ के मौजूदा सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार अपनी सादगी और सीधेपन के लिए जाने जाते हैं। बजाज के पुराने हरे रंग के स्कूटर पर सफेद कुर्ता पायजामे पर वे शहर की गलियों में यूं ही घूमते देखे जाते रहे हैं।
सब्जी खरीदना, ऑटो से अकेले सफर करना आदत
डॉ. वीरेंद्र अपनी सादगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाट बाजार में सब्जी खरीदते, पंक्चर सुधारते और बिना सुरक्षाकर्मी के अकेले ऑटो में सफर करते हुए उनकी तस्वीरें अक्सर दिख जाती हैं। कई बार तो वे अपने पुराने स्कूटर पर सागर में घूमते नजर आते हैं। केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने से पहले कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम और तहसील कार्यालयों में पेड़ के नीचे लगने वाली चौपालें भी जनसमस्या निवारण का जरिया हुआ करती थीं।
जेपी आंदोलन के दौरान 16 महीने काटी थी जेल
जेपी आंदोलन के दौरान 16 महीने जेल काट चुके हैं। दलित समाज से आते हैं। अर्थशास्त्र में एमए और चाइल्ड लेबर में पीएचडी की है।
पहले भी कई नेता और मंत्री अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहे हैं, उनके बारे में भी पढ़िए...
महू में राहुल गांधी का शायराना अंदाज
इंदौर के महू में राहुल गांधी ने एक बार फिर से RSS और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और बीजेपी के लोग पीछे से संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है। ये डर, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि - मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बॉलीवुड सॉन्ग पर दिग्विजय सिंह का डांस
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के डांस का एक VIDEO सुर्खियों में है। इसमें वे भारत जोड़ो यात्रा के ब्रेक के दौरान ब्रह्मास्त्र मूवी के रोमांटिक गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वे शोले मूवी के सॉन्ग 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' पर भी थिरके। उनके डांस पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- धारदार चाल ऐसी ही बनी रहे आदरणीय...। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दमोह की तेज तर्रार विधायक रामबाई ने किया गरबा
पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार अपने विवादित बयानों के वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। नवरात्रि के दौरान फिर विधायक चर्चा में रहीं। लेकिन किसी विवादित बयानों के कारण नहीं, बल्कि उनके अलग अंदाज ने लोगों को आकर्षित किया। इस दौरान गरबा खेलने में कांग्रेस नेत्री ने उनका साथ दिया। यह पहली बार नहीं है जब विधायक ने सार्वजनिक रूप से डांस किया हो। इससे पहले अपने भानजे की शादी में उन्होंने 'नौलखा' डांस किया था। इससे पहले उन्होंने होली मिलन समारोह में भी फाग गाकर डांस किया था। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.