• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Unseasonal Rain And Hailstorm In 18 States; Onion, Cumin, Wheat And Mustard Crops Hit; Heavy Damage To Crops

मौसम का कहर:18 राज्यों में बेमौसम बारिश और कई जगह ओले, फसलों को भारी नुकसान

नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर4 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
विकाराबाद, तेलंगाना - प्याज, जीरा, गेहूं और सरसों की फसल पर पड़ी मार - Dainik Bhaskar
विकाराबाद, तेलंगाना - प्याज, जीरा, गेहूं और सरसों की फसल पर पड़ी मार

कई राज्याें में बेमाैसम बारिश और ओले की मार गेहूं, चना, सरसाें की तैयार फसलाें पर पड़ी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं ओले गिरे। कुल 18 राज्यों में बारिश हुई है। मध्य प्रदेश के 22, यूपी के 33 से ज्यादा जिलाें में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले का दाैर चला। इससे गेहूं, सरसाें, चने और खेत में तैयार आलू पर 25% तक प्रभाव पड़ा है।

फल अनुसंधान केंद्र, भोपाल के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ आरके जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गेहूं की 50% कटाई हो चुकी है, जो फसल खेत में खड़ी है, उसमे बेमौसम बारिश से गेहूं के दाने में काले धब्बे पड़ रहे हैं। जहां ओले गिरे हैं, वहां 50% नुकसान होगा। चने की भी करीब 40% फसल नहीं कटी हैं। आशंका यह है कि चने के दाम पर प्रति क्विंटल 300 रुपए तक कम हो सकते हैं।

महाराष्ट्र- कई जिलों में 33% तक फसलें खराब हुईं। गेहूं, मक्का और प्याज को भारी नुकसान। मराठवाड़ा के आठ जिलों में 4,950 हेक्टेयर पर खड़ी फसल चौपट।

गुजरात- महाराष्ट्र और गुजरात के जीरा उत्पादक क्षेत्रों में खड़ी 5-7% फसल खराब।

राजस्थान- राज्य में 14 मार्च को पहली बार बारिश-ओले पड़े। इसके बाद फिर से बेमौसम बारिश से राज्य में गेहूं, सरसों, जीरा की फसलों को 50% तक नुकसान का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश- 33 से ज्यादा जिलाें में 15 मार्च से माैसम खराब है। ललितपुर समेत कुछ जिलों में ओलों से खेत पट गए। सोनभद्र में नाले में बहे 5 लोगों की मौत हुई।

संभावना- माैसम विभाग के अनुसार, अगले दाे दिनाें तक देश के 18 राज्याें में बारिश और ओले के आसार बने रहेंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश,यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु खासताैर से प्रभावित हाेंगे।

खबरें और भी हैं...