मध्य प्रदेश में सोमवार को करीब 3100 सेंटरों पर कोवीशील्ड का सेकेंड डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन के दौरान भोपाल, ग्वालियर व सागर समेत कई जिलों में हंगामे की स्थिति भी बनी। कहीं 2-3 घंटे में ही वैक्सीन खत्म हो गई तो कहीं वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घंटों तक लंबी लाइन में खड़े रहे। इन्हें संभालने के लिए पुलिस भी बुलाना पड़ी। अव्यवस्थाओं के बावजूद प्रदेश में शाम 7 बजे तक वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा हो गया। कुल 4 लाख 9 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
प्रदेश में 3 व 5 जुलाई को सेकेंड डोज के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सोमवार को कोवीशील्ड की सेकेंड डोज उन लोगों को लगाई गई, जिन्हें फर्स्ट डोज 12 अप्रैल से पहले लगी थी। हालांकि, सेंटरों पर सुबह से ही हंगामे जैसी स्थिति रही। भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल के पास सरस्वती शिशु मंदिर में बने सेंटर में तो सुबह 11 बजे बाद ही वैक्सीन के स्लॉट बुक हो गए थे। वैक्सीन खत्म होने से सुबह 7 बजे से लाइन लगाकर खड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा कर दिया। यही स्थिति ग्वालियर में भी बनी। यहां भी पुलिस बुलाना पड़ी। सागर समेत MP के कई जिलों में वैक्सीनेशन के दौरान कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली।
4 लाख लोगों को सेकेंड डोज लगाने का था टारगेट
सोमवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया। कुल 4 लाख लोगों को डोज लगाने का टारगेट रखा गया था, जो शाम 6 बजे तक ही पूरा हो गया। 4 लाख 6 हजार लोगों को डोज लगा दिए गए थे, जबकि शाम 7 बजे तक यह आंकड़ा 4 लाख 9 हजार से अधिक हो गया।
भोपाल में 11 हजार से ज्यादा डोज
इधर, भोपाल में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया। शाम 7 बजे तक की स्थिति में 11 हजार 663 लोगों को सेकेंड डोज लगाया जा चुका था। भोपाल में सोमवार को 10 हजार लोगों को सेकेंड डोज लगाने का टारगेट तय किया गया था। भोपाल में वैक्सीन लगवाने गए 70 वर्षीय बुजुर्ग बब्बन चौरड़िया गश खाकर गिर गए थे। उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
भोपाल में वैक्सीनेशन
(आंकड़े सोमवार 7 बजे तक के)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.