वंदे भारत के ट्रेन नंबर 20171 और 20172:3 अप्रैल से सुबह 5.30 बजे चलेगी; झांसी-ग्वालियर में भी रुकेगी

भोपाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वंदे भारत ट्रेन - Dainik Bhaskar
वंदे भारत ट्रेन

प्रदेश की पहली हाई स्पीड वंदे भारत के ट्रेन नंबर तय हो गया हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 20171 रहेगा, जबकि नई दिल्ली से आरकेएमपी के लिए ट्रेन का नंबर 20172 होगा। रेलवे ने बुधवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

आरकेएमपी से 3 अप्रैल से सुबह 5:30 बजे वंदे भारत रवाना होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत 2 अप्रैल से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। शनिवार को यह ट्रेन दोनों तरफ से नहीं चलेगी। अब यह ट्रेन झांसी और ग्वालियर में भी रुकेगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

  • 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 की तरफ कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इस दौरान प्लेटफॉर्म 1 की तरफ स्थित आरक्षित और अनारक्षित काउंटर को अस्थाई रूप से बंद रखा जाएगा।
  • प्लेटफॉर्म 1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • यहां ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। इस दौरान बीएचईएल साइड आरक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

1 अप्रैल को होगा इनॉग्रेशन

अधिकारियों के मुताबिक 1 अप्रैल को आरकेएमपी से इसकी इनॉग्रल सर्विस शुरू होगी। इस दिन यह दोपहर 3:30 बजे स्पेशल ट्रेन नंबर 02071 स्पेशल ट्रेन नंबर के रूप में चलाई जाएगी।